.

टोक्यो ओलंपिक की नई तारीखों का ऐलान, IOA और NSF ने किया स्वागत

ओलंपिक खेल इसी साल 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होने थे लेकिन कोरोनावायरस के कारण इन्हें टाल दिया गया है और अब यह खेल 2021 में 23 जुलाई से आठ अगस्त तक खेले जाएंगे.

IANS
| Edited By :
31 Mar 2020, 12:24:38 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) और राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) ने टोक्यो ओलम्पिक की नई तारीखों के ऐलान पर खुशी जाहिर की है. यह खेल इसी साल 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होने थे लेकिन कोरोनावायरस के कारण इन्हें टाल दिया गया है और अब यह खेल 2021 में 23 जुलाई से आठ अगस्त तक खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और रोहित शर्मा ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दान किए इतने रुपये

नई तारीखों का किया समर्थन

आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने एक बयान में कहा, "भारतीय ओलम्पिक संघ, राष्ट्रीय खेल महासंघों के साथ मिलकर टोक्यो ओलम्पिक की नई तारीखों का समर्थन करता है." आईओए ने कहा है कि वह एनएसएफ के संपर्क में हैं और अभी तक उन्होंने नए कैलेंडर पर काम करना चालू नहीं किया है.