.

साल का पहला ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन 8 फरवरी से

साल के पहले ग्रैंड स्लैम- ऑस्ट्रेलियन ओपन का आगाज 8 फरवरी से होगा और यह 21 फरवरी तक चलेगा. कोरोना वायरस के कारण हार्ड कोर्ट के इस इवेंट का आयोजन जनवरी की बजाय फरवरी में हो रहा है.

IANS
| Edited By :
17 Dec 2020, 12:49:46 PM (IST)

सिडनी :

साल के पहले ग्रैंड स्लैम- ऑस्ट्रेलियन ओपन का आगाज 8 फरवरी से होगा और यह 21 फरवरी तक चलेगा. कोरोना वायरस के कारण हार्ड कोर्ट के इस इवेंट का आयोजन जनवरी की बजाय फरवरी में हो रहा है. पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन की नई तारीख की पुष्टि कर दी है. एटीपी ने कोरोना के कारण सीजन के शुरुआती सात हफ्तों के कार्यक्रम में बदलाव किया है.

यह  भी पढ़ें : INDvAUS Test Series : टीम इंडिया 2-1 से हारेगी टेस्ट सीरीज, हो गई भविष्यवाणी

एटीपी ने कहा है कि आस्ट्रेलियन ओपन के लिए पुरुषों की क्वालीफाईं इवेंट का आयोजन 10 से 13 जनवरी के बीच दोहा में होगा. इसके बाद खिलाड़ी मेलबर्न में जमा होंगे और 14 दिन के क्वारंटीन पर जाएंगे. इसके बाद खिलाड़ी मेलबर्न में 12 टीमों के एटीपी कप में खेलेंगे. इसी टूर्नामेंट के साथ एडिलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट और एक अतिरिक्त एटीपी 250 टूर्नामेंट भी खेला जाएगा. एटीपी कप पुरुष इवेंट का आयोजन 1-5 फरवरी के बीच मेलबर्न में होगा जबकि आस्ट्रेलियन ओपन 8 फरवरी से शुरू होगा.