.

RR vs DC Highlights : दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने पहले टॉस जीता था जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 184 रन बनाए थे

Sports Desk
| Edited By :
09 Oct 2020, 11:43:28 PM (IST)

नई दिल्ली:

शारजाह में खेले गए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 46 रन से मैच को नाम करते हुए जीत की हैट्रिक लगाई जबकि राजस्थान रॉयल्स की ये लगातार तीसरी हार है. दिल्ली अब 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल पर सबसे उपर हैं. दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम में सिर्फ सिर्फ 138 रना बना सकी.

ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ बल्लेबाज सरकारी नौकरी की तरह समझते हैं : सहवाग

आईपीएल 13 के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले ये फैसला गलत दिख रहा था लेकिन शुरुआत में राजस्थान के गेंदबाजों ने धवन और पृथ्वी शॉ को चलता किया. धवन ने 5 और शॉ ने 19 रन बनाए. कप्तान अय्यर ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वो भी 22 रनों के स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. स्टोइनिस और ऋषभ पंत जब क्रीज पर थे तब लगा था कि पंत अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन ऋषभ पंत भी 5 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. एक वक्त लगा था कि स्टोइनिस लंबी पारी खेलेंगे लेकिन राहुल तेवतिया ने उन्हें 39 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. दिल्ली की आधी टीम पवेलियन लौटने के बाद शिमरन हेटमायर ने शानदार पारी खेली और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया, हेटमायर 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अंत में अक्षर पटेल और हर्षल पटेल ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगा और इन्हीं की बदौलात दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए. राजस्थान की तरफ से जोफ्रा अर्चर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए.

23:21 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली 

23:17 (IST)

19 ओवर्स में बनाए राजस्थान ने 136/8

23:10 (IST)

18 ओवर्स तक राजस्थान ने बनाए 129/8

23:01 (IST)

17 ओवर्स तक राजस्थान ने बनाए 120/7

22:40 (IST)

राजस्थान के छह विकेट गिरे, 100 रन भी पूरे नहीं हुए

22:37 (IST)

राजस्थान ने 13 ओवर्स तक बनाए 89/5

22:33 (IST)

जायसवाल 34 रन बनाकर स्टोइनिस की गेंद पर बोल्ड हुए

22:31 (IST)

12 ओवर्स तक राजस्थान का स्कोर 82/4

22:27 (IST)

लोमरोर भी आउट, अश्विन ने 1 रन पर आउट किया 

22:25 (IST)

11 ओवर्स में राजस्थान का स्कोर 75/3

22:22 (IST)

संजू सैमसन 5 रन बना कर पवेलियन लौटे

22:18 (IST)

10 ओवर्स तक राजस्थान 65/2

22:08 (IST)

स्टीव स्मिथ 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे

22:04 (IST)

8 ओवर्स के बाद राजस्थान 56/1

21:59 (IST)

राजस्थान का स्कोर 7 ओवर्स तक 50/1

21:55 (IST)

राजस्थान ने 6 ओवर्स तक बनाए 41/1

21:51 (IST)

राजस्थान रॉयल्स 5 ओवर्स तक 33/1

21:44 (IST)

राजस्थान तीन ओवर्स तक 16/1

21:40 (IST)

राजस्थान को पहला झटका, बटलर 13 रन पर आउट

21:33 (IST)

पहले ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने बनाए 10/0

21:15 (IST)

20 ओवर्स में दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 8 विकेट के नुकसान पर 184 रन , राजस्थान रॉयल्स को  185 का लक्ष्य

21:10 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स ने 19 ओवर्स तक बनाए 181/7, अक्षय पटेल आउट

21:05 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स 18 ओवर्स तक 159/6

20:59 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स का 6ठां विकेट गिरा, शानदार बल्लेबाजी कर रहे शिमरॉन हेटमायर 24 गेंदों पर 45 रन बनाकर हुए आउट. कार्तिक त्यागी को मिला बड़ा विकेट.

20:49 (IST)

15 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर- 122/5.

शिमरॉन हेटमायर- 21(15)

हर्षल पटेल- 5(5)
20:39 (IST)

राहुल तेवतिया ने स्टोइनिस को 39 रनों पर आउट किया

20:37 (IST)

13 ओवर्स में दिल्ली का स्कोर 107/4

20:37 (IST)

दिल्ली का स्कोर 12 ओवर्स तक 96/4

20:37 (IST)

दिल्ली का स्कोर 12 ओवर्स तक 96/4

20:27 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 11 ओवर्स के बाद 92/4

20:22 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 10 ओवर्स में 87/4

20:19 (IST)

पंत 5 रन बनाकर रन आउट हुए

20:16 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 9 ओवर्स तक 78/3

20:10 (IST)

दिल्ली 8 ओवर्स के बाद 70/3

20:09 (IST)

स्टोइनिस और पंत क्रीज पर मौजूद

20:06 (IST)

दिल्ली सात ओवर्स के बाद 66/3

20:05 (IST)

स्टोइनिस ने लगातार गोपाल को 2 छक्के लगा दिए

20:00 (IST)

श्रेयर अय्यर 22 रन बनाकर रन आउट हुए

19:58 (IST)

5 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर- 43/2.

श्रेयस अय्यर- 17(14)

ऋषभ पंत- 0(3)

19:57 (IST)

पृथ्वी शॉ का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं ऋषभ पंत.

19:56 (IST)

जोफ्रा आर्चर ने ध्वस्त किया दिल्ली कैपिटल्स का टॉप ऑर्डर, शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को भेजा पवेलियन.

19:56 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा विकेट भी गिरा, पृथ्वी शॉ 19 रन बनाकर आउट. जोफ्रा आर्चर ने अपनी ही गेंद पर पकड़ा शानदार कैच.

19:55 (IST)

शिखर धवन का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान श्रेयस अय्यर.

19:54 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स का पहला विकेट गिरा, शिखर धवन 5 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का हुए शिकार.

19:54 (IST)

राजस्थान रॉयल्स के लिए वरुण ऐरॉन कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं पृथ्वी शॉ.

19:53 (IST)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आई दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी. पृथ्वी शॉ और शिखर धवन करेंगे पारी की शुरुआत.

19:11 (IST)

राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, महिपाल लोमरोर, स्टीव स्मिथ, राहुल तेवतिया, एंड्रू टाई , श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी और वरुण एरोन

19:11 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खे, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल

 

19:04 (IST)

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया