.

IPL 2023 : ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 10 में DC शामिल, ये 3 टीमें नदारद

IPL 2023, Top 10 most runs by players, No one from SRH and PBKS : आईपीएल 2023 समाप्त हो चुका है. ऑरेंज कैप गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल के सिर पर सजा. ट्रॉफी ले गई चेन्नई सुपर किंग्स. ऑरेंज कैप की रेस में 3 टीमें तो कहीं दिखी ही नहीं, जबकि टॉप 10 में तीन टीमों के 2-2 खिलाड़ी मौजूद रहे.

News Nation Bureau
| Edited By :
30 May 2023, 09:16:46 PM (IST)

highlights

  • ऑरेंज कैप की रेस से दो टीमें पूरी तरह से बाहर
  • सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स पूरी तरह बाहर
  • शिखर धवन 20वें नंबर पर रहे, अपनी टीम की ओर से बनाए सर्वाधिक रन

नई दिल्ली:

IPL 2023, Top 10 most runs by players, No one from SRH and PBKS : आईपीएल 2023 समाप्त हो चुका है. ऑरेंज कैप गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल के सिर पर सजा. ट्रॉफी ले गई चेन्नई सुपर किंग्स. ऑरेंज कैप की रेस में 3 टीमें तो कहीं दिखी ही नहीं, जबकि टॉप 10 में तीन टीमों के 2-2 खिलाड़ी मौजूद रहे. जी हां, ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 10 में दो खिलाड़ी आरसीबी के रहे, दो ही खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के. वहीं, एक-एक खिलाड़ी गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के रहे. जबकि तीन टीमों के नाम पूरी तरह से नदारद रहे.

पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और एलएसजी गायब

आईपीएल की टॉप 10 रन मेकिंग लिस्ट में लखनऊ सुपर जायंट्स का नाम गायब है. सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के भी नाम गायब हैं. इस लिस्ट में 20वें नंबर पर हैं पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिच क्लासन 12वें नंबर पर हैं, तो लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्नस स्टोइनिश 15वें स्थान पर हैं. और काइल मेयर्स 19वें स्थान पर.

ये भी पढ़ें : IPL 2023 MOST SIXES BY TEAMS : IPL 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम बनी मुंबई, CSK भी टॉप-5 में शामिल

ऑरेंज कैप की रेस में ये तीन टीमें छाई रही

ऑरेंज कैप की रेस में आरसीबी, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के 2-2 खिलाड़ी टॉप 10 में रहे. लेकिन ये सभी गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल से कोसों पीछे रहे. हालांकि फाफ डु प्लेसिस एलिमिनेटर मुकाबलों तक सबसे आगे रहे और कुल वो दूसरे नंबर पर रहे, लेकिन शुभमन गिल ने लगातार तीन शतक लगाकर सभी को पीछे छोड़ दिया था.