.

IPL 2021 Auction : आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस कौन हैं, जानिए आंकड़े 

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिलीज किया था लेकिन वह चेन्नई में आईपीएल 2021 सीजन के लिए चल रही खिलाड़ियों की नीलामी में अबतक के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए.

IANS
| Edited By :
18 Feb 2021, 05:54:58 PM (IST)

चेन्नई:

आईपीएल 2020 में विराट कोहली की कप्‍तानी वाली रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिलीज किया था लेकिन वह चेन्नई में आईपीएल 2021 सीजन के लिए चल रही खिलाड़ियों की नीलामी में अबतक के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए. क्रिस मॉरिस का बेस प्राइस 75 लाख रुपए था और उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया. क्रिस मॉरिस इससे पहले सत्र में बेंगलुरु के लिए खेले थे लेकिन उनकी फ्रेंचाइजी ने इस साल उन्हें रिलीज किया था.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 Auction :  T20 के नंबर वन खिलाड़ी डेविड मलान KP ने 1.5Cr में खरीदा

क्रिस मॉरिस आईपीएल 2020 में बल्ले से प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे लेकिन उन्होंने नौ मुकाबलों में 6.63 के औसत से 11 विकेट लिए थे. इसके बावजूद राजस्थान ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए उनको मंहगे दाम पर खरीदा. 33 वर्षीय मौरिस अबतक चार टेस्ट, 42 वनडे औक 23 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। वह अबतक आईपीएल के सात सत्रों में खेले हैं. मॉरिस ने आईपीएल के 70 मुकाबलों में 80 विकेट लिए हैं लेकिन उनका बल्ला इस टूर्नामेंट में खासा खामोश रहा है. उन्होंने 23.95 के औसत से 551 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. बेंगलुरु ने भी क्रिस को वापस टीम में शामिल करने के लिए 9.75 करोड़ तक की बोली लगाई थी लेकिन इसके बाद वह आगे नहीं बढ़े. इससे पहले बेंगलुरु ने पिछली नीलामी में क्रिस मॉरिस को टीम में शामिल करने के लिए 10 करोड़ रूपये खर्च किए थे. मॉरिस ने 2019 के आईपीएल में 13 विकेट, 2017 में 12 विकेट, 2016 में 13, 2015 में 13 और 2013 में 15 विकेट लिए थे. 

यह भी पढ़ें : Harbhajan Singh को किसी ने नहीं खरीदा, जाय रिचर्डसन को Pk ने 14cr में अपना किया

कई साल पहले युवराज सिंह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, उनका रिकॉर्ड कोई भी नहीं तोड़ पाया है. इस बार कई टीमों के पास खूब पैसा है, उम्‍मीद है कि इस बार युवराज सिंह का रिकार्ड टूट सकता है. टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने आईपीएल 2015 के ऑक्‍शन में ऐसा काम किया, जो अभी तक कोई भी नहीं कर पाया है. युवराज सिंह को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि वे कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और उसके बाद उन्‍हें रिलीज कर दिया गया. युवराज सिंह की बोली दो करोड़ रुपये से शुरू हुई थी, जो 16 करोड़ तक जा पहुंची थी. युवराज सिंह के बाद नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस का. पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं. पैट कमिंस ने इस मामले में बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ दिया था. साल 2020 के ऑक्‍शन में उन्‍हें शाहरुख खान की टीम केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ में खरीदा था. कमिंस को केकेआर ने इस सीजन के लिए भी रिटेन किया है. इसके बाद नाम आता है इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स का. बेन स्‍टोक्‍स को राइजिंग पुणे सुपरज्‍वाइंट्स को 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. उनका भी बेस प्राइज दो करोड़ था, लेकिन उनका नाम आते ही टीमों में उन्‍हें लेने की होड़ लग गई और वे 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया. इसके बाद अगर चौथे नंबर की बात करें तो वो भी बेन स्‍टोक्‍स ही हैं. साल 2018 में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने उन्‍हें 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.