.

CSK vs RCB: CSK छह विकेट से जीता, RCB की लगातार दूसरी हार

आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे सेशन में चेन्नई और बेंगलुरु आमने-सामने हैं. आईपीएल के दूसरे सेशन में शारजाह के स्टेडियम में पहला मैच हो रहा है .

Sports Desk
| Edited By :
24 Sep 2021, 11:18:45 PM (IST)

नई दिल्ली :

IPL2021:शारजाह के मैदान पर CSK ने RCB को छह विकेट से हरा दिया. इसी के साथ चेन्नई पॉइंट टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है.  वहीं, आईपीएल के दूसरे सेशन में बेंगलुरु की यह लगातार दूसरी हार है. शुक्रवार को CSK और RCB के बीच शारजाह के मैदान पर शानदार मुकाबला हुआ. बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 157 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में चेन्नई ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य पा लिया. इससे पहले धूल भरी आंधी के कारण मैच थोड़ी देर से शुरू हुआ. CSK ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

इसे भी पढ़ेंः IPL 2021: इन आईपीएल खिलाड़ियों का हेयरस्टाइल है सबसे खास, कौन है आपका पसंदीदा 

विराट कोहली और पडिकल ने RCB को आक्रामक शुरुआत दी. विराट ने मैच के पहले ओवर की पहली ही दो गेंदों पर चौके जड़ दिए. सीएसके के डी चाहर के पहले ओवर में कुल तीन चौके पड़े. इसके अलावा शुरुआती ओवरों में आरसीबी का रन रेट 10 के आसपास रहा. 5वें ही ओवर में आरसीबी की टीम ने 50 रन बना लिए.  यही नहीं आरसीबी ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 93 रन बना लिए. इसके बाद 12वें ओवर तक दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक बना लिए और टीम का स्कोर 100 से ऊपर पहुंच गया. कप्तान विराट के रूप में आरसीबी को पहला झटका लगा. वह 53 रन बनाकर ब्रावो की गेंद पर आउट हुए. हालांकि कोहली के क्रीज से जाने के बाद आरसीबी का रन रेट धीमा होता हुआ दिखा. 15 ओवर में आरसीबी ने 121 रन एक विकेट के नुकसान पर बनाए. 

हालांकि इसके बाद उसके विकेट तेजी से गिरे. एबी डीविलियर्स 12 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर रैना को कैच थमा बैठे. वहीं, इसके तुरंत बाद सलामी बल्लेबाज पडिकल 70 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर रायडू को कैच थमा बैठे. इस तरह 17 ओवर में टीम का स्कोर 140 रन पर तीन विकेट हो गया. 18वें ओवर में दीपक चाहर ने टीम डेविड को 1 रन पर पैवेलियन भेज दिया. 19वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद हर्षल पटेल भी तीन रन बनाकर पैवेलियन चले लौट गए. इस तरह आरसीबी ने 20 ओवर में 156 रन बनाए. 

जवाब में चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों गायकवाड़ और डुप्लेसी ने मजबूत शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर 5वें ओवर में 50 रन की साझेदारी पूरी कर ली. चेन्नई ने 12वें ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 100 रन पूरे किए. इसके बाद रायुडू और मोईन ने मजबूत साझेदारी की. 14वें ओवर में मोइन अली और 15.4वें ओवर में अंबाती रायुडू का विकेट गिरा. रैना और धोनी ने मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. 

23:11 (IST)

CSK vs RCB:  CSK छह विकेट से जीता, आरसीबी पर शानदार जीत दर्ज की. 

23:05 (IST)

CSK का स्कोर 17 ओवर में 145 रन पहुंचा. रैना और धोनी क्रीज पर जमे हुए हैं. 

22:57 (IST)

CSK को चौथा झटका, रायुडू 32 रन बनाकर आउट 

22:46 (IST)

CSK को तीसरा झटका, मोईन 23 रन बनाकर  आउट

22:42 (IST)

रायुडू ने छक्का मारकर किए CSK के 100 रन पूरे कर दिए. 

22:25 (IST)

CSK को दूसरा झटका, डुप्लेसिस 31 रन बनाकर पैवेलियन लौटे

22:20 (IST)

चेन्नई के सलामी बल्लेबाज गायकवाड 38 रन बनाकर आउट हो गए.  चेन्नई का स्कोर 71 रन है. 

22:05 (IST)

चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों गायकवाड और डुप्लेसिस ने चेन्नई को मजबूत शुरुआत दी. चेन्नई ने बिना विकेट खोए पांच ओवर में 50 रन बना लिए. 

21:53 (IST)

157 का लक्ष्य पाने उतरी CSK की ठोस शुरुआत, 3 ओवर में बिना नुकसान 23 रन

21:30 (IST)

RCB ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 156 रन बनाए. चेन्नई को जीत के लिए 157 का लक्ष्य मिला

21:22 (IST)

CSK के 12वें ओवर में 100 रन पूरे हो गए. 

21:18 (IST)

आरसीबी को पांचवां झटका, मैक्सवेल 11 रन बनाकट आउट 

21:14 (IST)

18वें ओवर में आरसीबी को चौथा झटका लगा. डेविड 1 रन बनाकर पैवेलियन लौटे. 

21:12 (IST)

18वें ओवर में आरसीबी के 150 रन पूरे. 

21:06 (IST)

आरसीबी को तीसरा झटका, 70 रन बनाकर पडिकल आउट . 

21:05 (IST)

आरसीबी को दूसरा झटका लगा.  12 रन बनाकर डीविलियर्स पैवेलियन लौट गए

20:47 (IST)

आरसीबी को पहला झटका, विराट की जगह डीविलियर्स मैदान पर आए. आरसीबी का स्कोर 112 रन

20:46 (IST)

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को ब्रावो ने 53 रन पर पैवेलियन भेजा. आरसीबी का पहला विकेट गिरा

20:40 (IST)

पडिकल के बाद विराट कोहली ने भी अर्धशतक पूरा किया. आरसीबी ने बिना विकेट खोए 12.1 ओवर में 108 रन बना लिए हैं. 

20:37 (IST)

पडिकल ने शानदार 50 रन पूरे किए. आरसीबी का स्कोर 100 रन हुआ. 

20:12 (IST)

बेंगलुरु ने 5वें ओवर में 50 रन पूरे किए. 

20:03 (IST)

विराट और पडिकल क्रीज पर जमे

19:49 (IST)

RCB की ओर से विराट कोहली ने दो गेंदों पर दो चौके मारकर आक्रामक शुरुआत की है. 

19:49 (IST)

RCB की ओर से विराट कोहली ने दो गेंदों पर दो चौके मारकर आक्रामक शुरुआत की है.  सीएसके से चाहर गेंदबाजी कर रहे हैं. 

19:45 (IST)

CSK के खिलाड़ी हैं-  रितुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जॉश हेजलवुड.

 

19:45 (IST)

बैटिंग के लिए उतरी आरसीबी, ये है RCB की प्‍लेइंग इलेवन : देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्‍तान), श्रीकर भरत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, वनिंदु हसरंगा, टिम डेविड, नवदीप सैनी, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल 

 

19:43 (IST)

IPl 2021: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है. 

आरसीबी की प्‍लेइंग इलेवन : देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्‍तान), श्रीकर भरत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, वनिंदु हसरंगा, टिम डेविड, नवदीप सैनी, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल 

सीएसके की प्‍लेइंग इलेवन :  रितुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जॉश हेजलवुड.

19:34 (IST)

IPl 2021: सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी. 7.45 बजे से मैच शुरू होगा. आरसीबी बैटिंग करने उतर रही है.

19:32 (IST)

शारजाह में धूल भरी आंधी के कारण टॉस में देरी हुई. 7.30 पर टॉस किया गया. धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. 

19:31 (IST)

शारजाह में धूल भरी आंधी के कारण टॉस में देरी हुई. 7.30 पर टॉस किया गया. धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. 

19:28 (IST)

शारजाह के स्टेडियम में धूल भरी आंधी रुकने के बाद अब 7.30 पर टॉस होगा. 

19:20 (IST)

7.25 बजे शारजाह की पिच का इंस्पेक्शन होगा. इसके बाद मैच के बारे में फैसला लिया जाएगा. धूल भरी आंधी के कारण टॉस रुका हुआ है. 

19:02 (IST)

आरसीबी और सीएसके के मैच से पहले मैदान शारजाह के मैदान पर धूल भरी आंधी चल रही है. इस कारण टॉस में देरी हो रही है. इस स्टेडियम पर आईपीएल के इस सेशन का पहला  ही मैच होना है.