.

MS Dhoni : CSK में आकर कैसे बदल जाती है बल्लेबाजों की किस्मत? धोनी ने बताया...

MS Dhoni : एक कार्यक्रम के दौरान माही से उस सीक्रेट के बारे में पूछा गया, जिससे वह प्लेयर्स की किस्मत बदलते हैं. तो MS Dhoni ने एक ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे...

Sports Desk
| Edited By :
12 Feb 2024, 02:07:05 PM (IST)

नई दिल्ली:

MS Dhoni : पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हैं. उनकी कप्तानी में CSK पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है. अक्सर कहा जाता है कि एक बार जो प्लेयर चेन्नई सुपर किंग्स में पहुंच गया, वो यंग हो या एक्सपीरियंस उसका बेस्ट निकलकर सामने आता है और उनकी किस्मत ही बदल जाती है. अब जब एक कार्यक्रम के दौरान माही से उस सीक्रेट के बारे में पूछा गया, जिससे वह प्लेयर्स की किस्मत बदलते हैं. तो MS Dhoni ने एक ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे...

क्या बोले MS Dhoni?

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी से जब एक कार्यक्रम के दौरान ये सवाल पूछा गया कि शेन वॉटसन से लेकर अंजिक्य रहाणे तक कैसे इन प्लेयर्स की किस्मत CSK यानि आपकी टीम में आते ही बदल जाती है? इस सवाल पर MS Dhoni ने ने जवाब दिया कि ये उनका सीक्रेट है. माही ने कहा, ‘अगर मैं इसे सबके सामने ऐसे ही बता दूंगा, तो फिर मुझे कोई नहीं रखेगा. इसलिए मुझे इसे बड़ी कोला कंपनी की तरह सीक्रेट रखना होगा. वो भी अपनी सीक्रेट रेसिपी पब्लिक को नहीं बताते हैं’ 

आपको बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स के ड्रेसिंग रूम में जाने के बाद मानो हर खिलाड़ी को स्पेशल तरीके से तैयार किया जाता है. अजिंक्य रहाणे को आईपीएल 2023 में CSK ने जब ऑक्शन से खरीदा था, तो हर कोई हैरान रह गया था. मगर, फिर पूरे सीजन इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया और सीजन में 172.48 की स्ट्राइक रेट और 32.60 के औसत से 326 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उन्होंने 2 फिफ्टी भी लगाई. जबकि IPL 2022 में केकेआर में रहते हुए उनका प्रदर्शन बहुत ही निराशाजन रहा था और सिर्फ 7 मैच खेलने को मिले थे.

ये भी पढ़ें : MS Dhoni ने जर्सी के लिए नंबर-7 को क्यों चुना? खुद बताई असली वजह

IPL 2024 में CSK की कप्तानी करते दिखेंगे माही

आईपीएल 2023 का फाइनल जीतने के बाद MS Dhoni ने ऐलान कर दिया था कि वह 17वें सीजन में भी खेलेंगे. इसकी तैयारी उन्होंने पिछले सीजन के खत्म होते ही शुरू कर दी थी. जी हां, माही को IPL 2023 में घुटने की इंजरी हुई थी और पूरा सीजन उन्होंने उस प्रॉब्लम के साथ खेला. मगर, सीजन के खत्म होने के तुरंत बाद ही वह मुंबई गए और वहां उन्होंने सर्जरी कराई. अब इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में माही एक बार फिर CSK की कमान संभालते दिखेंगे.

ये भी पढ़ें : Ravindra Jadeja : लालच में पड़कर जडेजा ने तोड़ा था IPL का ये नियम, झेलना पड़ा था बैन