.

Happy Birth Day Dhoni: सचिन तेंदुलकर ने बताया अपने करियर का सबसे अच्छा कप्तान

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)रविवार 7 जुलाई को 38 साल के हो गए. उन्होंने पत्नी साक्षी, बेटी जीवा और दोस्तों के साथ इंग्लैंड में जन्मदिन मनाया.

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Jul 2019, 07:26:11 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)रविवार 7 जुलाई को 38 साल के हो गए. उन्होंने पत्नी साक्षी, बेटी जीवा और दोस्तों के साथ इंग्लैंड में जन्मदिन मनाया. सोशल मीडिया पर साक्षी ने जन्मदिन के जश्न के फोटो और वीडियो शेयर किए. सचिन तेंदुलकर ने उन्हें अपने करियर का सबसे अच्छा कप्तान बताया. सचिन ने धोनी (MS Dhoni)को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, 'अपने 22 सालों के क्रिकेट करियर में जितने भी कप्तानों के अंडर में खेला, उनमें से महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)सबसे बेहतर हैं. वह बेहद शार्प हैं और हमेशा अलर्ट रहते हैं. धोनी (MS Dhoni)हमेशा शांत रहते हैं और कभी फ्रस्ट्रेट नहीं होते. ऐसे कई मानवीय गुण उनके भीतर हैं, जो उन्हें अच्छा कप्तान बनाते हैं. वह शानदार कैप्टन थे. '

महेंद्र धोनी (MS Dhoni)ने अपना 38 वां जन्मदिन पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ मनाया. साक्षी ने इंस्टाग्राम पर जश्न से लेकर केक काटने की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत भी दिखे. हार्दिक पंड्या ने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे माही भाई. आपके साथ बिताए हुए हर दिन से कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है. शुक्रिया मेरा रोल मॉडल बनने के लिए. "

श्रीलंका से जीतने के बाद रोहित शर्मा को धोनी (MS Dhoni)के जन्मदिन पर कुछ कहने के लिए कहा गया था. तब उन्होंने जवाब दिया, "क्या बोलूं यार, बर्थडे में क्या बोला जाता है... हैप्पी बर्थडे, यही तो बोला जाता है. कल हमारा ट्रेवेल डे है. हम नहीं जानते कि मैनचेस्टर जा रहे हैं या बर्मिंघम. बस में ड्राइव के दौरान केक काटेंगे. आपको फोटो भी भेजेंगे. "

Is there anyone as candid and funny as @ImRo45? Here's what he had to say when asked about a message for Birthday Boy @msdhoni 😄😁 #TeamIndia #CWC19 #SLvIND pic.twitter.com/aCD23hgKts

— BCCI (@BCCI) July 6, 2019

That feeling when you are happy to play a World Cup 😃🙂 - @DineshKarthik #TeamIndia #SLvIND #CWC19 pic.twitter.com/0QEZdn7ZOw

— BCCI (@BCCI) July 5, 2019

7 continents in the World
7 days in a week
7 colours in a rainbow
7 basic musical notes
7 chakras in a human being
7 pheras in a marriage
7 wonders of the world

7 th day of 7th month- Birthday of a wonder of the cricketing world #HappyBirthdayDhoni . May God Bless You! pic.twitter.com/3Xq8ZUWx8p

— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 7, 2019


जानें धोनी (MS Dhoni)के बारे में
एमएस धोनी (MS Dhoni)का जन्म 7 जुलाई 1981 को हुआ था. उनका जन्म झारखंड के रांची शहर में हुआ था. उनके माता-पिता का नाम देवकी देवी और पान सिंह हैं. माही के एक भाई और एक बहन हैं. भाई का नाम नरेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)और बहन का नाम जयंती हैं. धोनी (MS Dhoni)अपने स्कूल के समय में बैडमिंटन और फुटबॉल खेलते थे. वे फुटबॉल के गोलकीपर के रूप में जाने जाते थे. कुछ दिनों बाद उनके फुटबॉल कोच ने लोकल क्रिकेट कल्ब में क्रिकेट खेलने के लिए भेज दिया. उन्होंने अपने विकेट-कीपिंग से ऐसा छाप छोड़ा कि हर कोई उसके मुरीद हो गए.

यह भी पढ़ेंः Happy B'Day Mahi: एमएस धोनी का 7 से जुड़ा है अजब किस्मत कनेक्शन

इस सफलता से लबरेज माही कमांडो क्रिकेट कप कल्ब में रेगुलर विकेटकीपर बन गए. उन्होंने 2001 से 2003 तक ट्रेन टिकट परीक्षक (टीटीई) के रूप में भी काम किया.
धोनी (MS Dhoni)ने अपने क्रिकेट करिअर की शुरुआत 1998 में की थी. उन्होंने बिहार अंडर -19 से खेलना शुरू किया. उन्होंने 1999-2000 में बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी खेला. उन्होंने देवधर ट्रॉफी, दुलीप ट्रॉफी और केन्या के भारत A के दौरे में शानदार प्रदर्शन किया. चयनकर्ताओं ने उसके खेल को नोटिस किया. इसके बाद उसे 2004 में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला. तब से एमएस धोनी (MS Dhoni)क्रिकेट में एक लंबा सफर को तय किया.

Birthday wishes for Mahi from one of the finest umpire in world cricket, Simon Taufel!🤗😊 @msdhoni @ChennaiIPL#HappyBirthdayDHONI #MSD38 pic.twitter.com/hI7mIgXxHt

— Whistle Podu Army ® - CSK Fan Club (@CSKFansOfficial) July 7, 2019

भारत को बनाया विश्व विजेता

एमएस धोनी (MS Dhoni)ने 2007 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में शुरूआत की. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 2007 में आईसीसी वर्ल्ड T- 20 और 2011 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में विश्व विजेता बनाया. 2010 में उन्होंने चैंपियंस लीग ट्वेंटी -20 का खिताब जिताया. वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कैप्टन हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है.


कैप्टन कुल का आंकड़ा

एमएस धोनी (MS Dhoni)ने कुल 90 टेस्ट मैच खेले हैं. 341 वनडे 98 टी-20 और 302 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने टेस्ट में 4 हजार 8 सौ 76 रन बनाए हैं. वन डे में 10, 500, टी-20 में 1,617 और इंटरनेशनल टी-20 में 6,205 रन बना चुके हैं. टेस्ट में 6 शतक और 33 अर्द्धशतक जड़ चुके हैं. वन डे में 10 शतक और 71 अर्द्धशतक बनाए हैं. इंटरनेशनल टी-20 में 24 अर्द्धशतक जडे हैं.

टेस्ट में सबसे उच्च स्कोर 224 रन है. वन डे में नाबाद 183 रन बनाए हैं. टी-20 में 56 रन और इंटरनेशनल टी-20 में नाबाद 84 रन बनाए हैं. टेस्ट में 256 कैच ले चुके हैं. वन डे में 314, टी-20 में 159 और इंटरनेशनल टी-20 में 364 कैच ले चुके हैं. माही ने टेस्ट में 38 स्टंप कर चुके हैं. वनडे में 120, टी-20 में 159 और इंटरनेशनल टी-20 में 364 स्टंप कर चुके हैं.

पुरस्कार

2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ माही को पहला टेस्ट मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला. 2005-06 में भारत-श्रीलंका की एक दिवसीय सीरीज में उन्हें पहला मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला. उन्हें लगातार 2008 और 2009 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजे गए हैं. 2007 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और 2009 में पद्मश्री पुरस्कार मिला. इसके बाद उन्हें पद्म भूषण अवार्ड भी मिला.

इन तारीखों को लिया संन्यास

धोनी (MS Dhoni)ने 30 दिसंबर 2014 को अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से अपनी सन्यास ले लिया. उन्होंने 4 जनवरी 2017 को भारतीय ओडीआई और टी 20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कैप्टन से सन्यास ले लिया.