/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/07/dhoni-25.png)
पत्नी और बेटी के साथ महेंद्र सिंह धोनी.
टीम इंडिया के मिस्टर कूल और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रविवार को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम को दो बार विश्व चैंपियन बनाने वाले माही इग्लैंड में एक बार फिर टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनाने की कवायद में जुटे हैं. मैदान में टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली के लिए मेंटर की भूमिका निभाने वाले महेंद्र सिंह धोनी बेहतरीन विकेटकीपर के साथ ही उम्दा फिनीशर भी माने जाते हैं. श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करने में भी उनकी भूमिका सामने आई, जब उन्होंने शुरुआत में ही बेहतरीन कैच और स्टंप कर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया था.
यह भी पढ़ेंः World Cup: टीम इंडिया बनी No. 1 वनडे टीम, आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग
रहा सवाल क्रिकेट कैरियर का तो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीत चुकी है. अगर धोनी के शुरुआती कैरियर की बात करें, तो वह शुरू से ही किस्मत के धनी रहे हैं. 2007 में टीम की कप्तानी संभालने से लेकर अब तक धोनी के कैरियर में सात नंबर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. खुद धोनी भी अपने लिए सात नंबर को बहुत लकी मानते हैं. जानते हैं कि उनके और सात नंबर के बीच किस्मत कनेक्शन को
धोनी और 7 का किस्मत कनेक्शन
- धोनी का जन्म 7 जुलाई, 1981 को हुआ था. शायद यही कारण है कि उनके करियर के साथ नंबर सात जुड़ गया.
- उनकी टीम इंडिया और आईपीएल की जर्सी का नंबर भी सात ही है.
- धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ (183) रनों की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी. उसमें 10 छक्के लगाने वाले वह दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए थे.
- धोनी ने जब वनडे क्रिकेट में 7 हजार रन पूरे किए, तो वह ऐसा करने वाले भारत के सातवें बल्लेबाज बने.
- उन्होंने 2013 के दौरान '7 बाय एमएस धोनी' परफ्युम लॉन्च किया था.
- धोनी ने भारत को टी-20 विश्व कप में भी 2007 के दौरान जीत दिलाई थी.
- धोनी की अगुवाई में चेन्न्ई सुपर किंग्स ने आईपीएल के तीसरे सीजन में अपना पहला खिताब जीता. उस दिन तारीख 7 अप्रैल थी.
HIGHLIGHTS
- पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रविवार को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं.
- धोनी के कैरियर में सात नंबर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
- धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीत चुकी है.