.

IND vs WI: Shubham Gill के रन आउट होने पर सोशल मीडिया पर ऐसा आया रिएक्शन

शुभमन गिल के रन आउट होने पर फैंस ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी प्रतिक्रिया दी. दरअसल, जिस तरह से ओपनर शुभमन गिल रन आउट हुए, उसे फैंस को निराशा हुई.

Sports Desk
| Edited By :
23 Jul 2022, 08:50:04 AM (IST)

नई दिल्ली:

IND vs WI 2022: वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ ओपनिंग करने आए. उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद शुभमन गिल रन आउट हो गए. शुभमन गिल के रन आउट होने पर फैंस ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी प्रतिक्रिया दी. दरअसल, जिस तरह से ओपनर शुभमन गिल रन आउट हुए, उसे फैंस को निराशा हुई.

अर्धशतक बनाने के बाद रन आउट हुए गिल

गौरतलब है कि भारत के 18वें ओवर में शुभमन गिल 64 रन बनाकर खेल रहे थे और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ  (Alzari Joseph)  गेंदबाजी कर रहे थे. जिसके बाद रन चुराने की कोशिश में गिल रन आउट हो गए. वहीं, अगर मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 308 रन बनाए. भारतीय कप्तान शिखर धवन ने 97 जबकि शुभमन गिल ने 64 रन का योगदान दिया. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 57 गेंद पर 54 रन बनाए.

Shubman Gill departs for a great 64 in just 53 balls. An unfortunate run out, but a very good knock by Gill. pic.twitter.com/u0xOqpuFpK

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 22, 2022

 

He deserved at least a century!💔😞
btw well played Shubman Gill 64(53) 👏❤️#WIvsIND @ShubmanGill pic.twitter.com/BRX1mUSlur

— Tanay Vasu ❁ (@tanayvasu) July 22, 2022

अल्जारी जोसेफ को 2 विकेट मिले

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ मुकाबले में वेस्टइंडीज के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवर में 61 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके अलावा मोते (Motie) ने 10 ओवर में 54 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं अकील हौसेन (Akeal Hosein) 10 ओवर में 51 रन खर्च किए, लेकिन विकेट लेने में नाकाम रहे. वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने 2 ओवर गेंदबाजी की और 23 रन खर्च किए, लेकिन उन्हें भी कोई विकेट नहीं मिला. मिली.

यह भी पढ़ें: IND vs WI: भारत ने रोमांचक मुकाबले में 3 रन से दर्ज की जीत, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त