.

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से शरद पवार का इस्तीफा

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष पद से महाराष्ट्र के कद्दावर नेता शरद पवार ने इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार लंबे समय से एमसीए प्रमुख थे।

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Dec 2016, 06:28:07 PM (IST)

नई दिल्ली:

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष पद से महाराष्ट्र के कद्दावर नेता शरद पवार ने इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार लंबे समय से एमसीए प्रमुख थे। एमसीए के संयुक्त सचिव वीपी शेट्टी ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए शरद पवार ने इस्तीफा दिया है।'

To respect SC's decision Sharad Pawar tendered resignation to managing committee, now we will see what we do with it: VP Shetty,Jt Secy MCA pic.twitter.com/y39lN6Qs7E

— ANI (@ANI_news) December 17, 2016

क्रिकेट संस्था बीसीसीआई को स्वच्छ बनाने को लेकर गठित लोढ़ा समिति के फैसले के बाद यह बड़ा फेरबदल माना जा रहा है। लोढ़ा समिति ने सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट पेश की थी। जिसमें कहा गया था कि किसी भी क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों की आयु सीमा 70 वर्ष से अधिक नहीं होगी। आपको बता दें की पवार की उम्र 76 साल है।

और पढ़ें: SC ने BCCI चीफ अनुराग ठाकुर को कहा, हमारी बात नहीं मानी तो जेल जाअोगे

शरद पवार ने पहले कहा था, 'मैं न्यायपालिका का सम्मान करता हूं और मैं खुश हूं और क्रिकेट प्रशासन से संन्यास के लिए तैयार हूं। जैसा कि आपको पता है कि बीसीसीआई (अध्यक्ष के रूप में) और एमसीए में मेरे रहने के दौरान क्रिकेट के समर्थन में कई चीजें हुई।'

और पढ़ें: लोढ़ा समिति-बीसीसीआई मामले में 14 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई