.

SA vs ENG: इस दशक 400 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने इंग्लैंड के स्टूअर्ट ब्रॉड

ब्रॉड ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस को 29 रनों पर आउट करने के साथ ही ये कीर्तिमान अपने नाम किया.

IANS
| Edited By :
27 Dec 2019, 10:28:05 AM (IST)

सेंचुरियन:

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इस दशक में 400 विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. ब्रॉड से पहले उनके ही देश के जेम्स एंडरसन ने इस दशक में यह मील का पत्थर छुआ है. ब्रॉड ने यहां के सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के दौरान यह मुकाम हासिल किया.

ये भी पढ़ें- SA vs ENG: स्टूअर्ट ब्रॉड और सैम कर्रन के आगे दक्षिण अफ्रीका ने किया सरेंडर, पहले दिन बने 277 रन

ब्रॉड ने मेजबान कप्तान फाफ डु प्लेसिस को 29 रनों पर आउट करते हुए खुद को इस क्लब में शामिल किया. ब्रॉड और एंडरसन के बाद आस्ट्रेलिया के स्पिनर नेथन लॉयन ने इस दशक में अब तक कुल 376 विकेट लिए हैं. इसके अलावा श्रीलंका के रंगना हेराथ के नाम 363 विकेट हैं. भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इस दशक में 362 विकेट अपने नाम किए हैं.

ये भी पढ़ें- जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज हुआ ये अनोखा कीर्तिमान, ऐसा कारनामा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बने

बता दें कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 82.4 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं. मेजबान टीम की ओर से क्विंटन डि कॉक ने सबसे अधिक 95 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज 50 का निजी योग पार नहीं कर सका. डि कॉक के अलावा जुबेर हम्जा ने 39 रनों का योगदान दिया.