SA vs ENG: स्टूअर्ट ब्रॉड और सैम कर्रन के आगे दक्षिण अफ्रीका ने किया सरेंडर, पहले दिन बने 277 रन

पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 82.4 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
SA vs ENG: स्टूअर्ट ब्रॉड और सैम कर्रन के आगे दक्षिण अफ्रीका ने किया सरेंडर, पहले दिन बने 277 रन

सैम कर्रन( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

सैम कर्रन (57-4) और स्टुअर्ट ब्रॉड (52-3) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर गुरुवार को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं. इसी स्कोर पर कगीसो रबाडा (12) का विकेट गिरा जिसके बाद स्टंप्स की घोषणा कर दी गई. मेजबान टीम ने पहले दिन 82.4 ओवरों का सामना किया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- दानिश कनेरिया ने खोली पाकिस्तान की पोल, कहा-मैं हिंदू था, खिलाड़ी बात नहीं करते थे

ब्रॉड ने तीन विकेट लेने के साथ इस दशक में 400 विकेट पूरे किए. उनके अलावा उनकी ही टीम के जेम्स एंडरसन यह कारनामा कर चुके हैं. एंडरसन अपना 150वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. वह ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

ये भी पढ़ें- जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज हुआ ये अनोखा कीर्तिमान, ऐसा कारनामा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बने

मेजबान टीम की ओर से क्विंटन डि कॉक ने सबसे अधिक 95 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज 50 का निजी योग पार नहीं कर सका. डि कॉक के अलावा जुबेर हम्जा ने 39 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से कुरान और ब्रॉड के अलावा एंडरसन तथा जोफ्रा आर्चर ने एक-एक सफलता हासिल की. वेरनॉन फिलेंडर 28 रनों पर नाबाद हैं.

Source : IANS

Sports News south africa vs england Sam Curran stuart broad test-series Cricket News South Africa England Test Series quinton de kock SA vs ENG
      
Advertisment