.

दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने कही ये बात...नहीं लिया कोहली का नाम

Virat Kohli से वनडे की कप्तानी ले ली गई है और Rohit Sharma को कप्तान बना दिया गया है. 

Sports Desk
| Edited By :
12 Dec 2021, 10:25:51 PM (IST)

नई दिल्ली :

दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले बीसीसीआई ने रोहित शर्मा का एक छोटा सा इंटरव्यू ट्वीट किया है. इस छोटे से इंटरव्यू के ही कुछ मिनटों में हजारों व्यू हो गए. यह इंटरव्यू ऐसे समय पर आया है जब दौरे के लिए वनडे की कप्तानी विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा को दे दी गई है. इसी के साथ विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच विवाद की भी अफवाहें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. आपको बता दें कि विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टी-20 की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई. इसके बाद अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की तैयारी है. दक्षिण अफ्रीका में वनडे मैच भी होने हैं. अब बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टी-20 के साथ-साथ वनडे की भी कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप दी गई है. 

इसे भी पढ़ेंः विजय हजारे : रुतुराज ने लगातार तीन शतक जड़े, द. अफ्रीका वनडे के लिए मजबूत दावेदारी

इसके बाद अब रोहित शर्मा का इंटरव्यू बीसीसीआई ने ट्वीट किया है. इस इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने टीम की यूनिटी और कोऑर्डिनेशन के बारे में चर्चा की है. रोहित शर्मा ने कहा है कि जब आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे होते हैं तो बहुत सारे दबाव होते हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि बाहर के लोग क्या कहते हैं इससे फर्क नहीं पड़ता. टीम में आपस में किस तरह का विश्वास और सामंजस्य है, ये मायने रखता है. हालांकि पूरे इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने कहीं भी विराट कोहली का नाम नहीं लिया.

🗣️🗣️ "The pressure will always be there. As a cricketer, it is important to focus on my job."