.

Ranji Trophy: फर्स्ट क्लास क्रिकेट से रिटायरमेंट पर बोले दिनेश कार्तिक, कहा- अभी कोई प्लान नहीं

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा, 'नहीं, मैंने इस बारे में नहीं सोचा क्योंकि मैं तमिलनाडु की ओर से खेलने का लुत्फ उठाता हूं.

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Dec 2018, 06:31:05 AM (IST)

नई दिल्ली:

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने स्पष्ट किया है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने का अभी कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि वह तमिलनाडु के लिए रणजी खिताब जीतने के अपने सपने को साकार करने की दिशा में काम करते रहेंगे. गौरतलब है कि भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी.

यह पूछने पर कि क्या वह भी इस बारे में सोच रहे हैं, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा, 'नहीं, मैंने इस बारे में नहीं सोचा क्योंकि मैं तमिलनाडु की ओर से खेलने का लुत्फ उठाता हूं. मुझे लगता है कि इस खेल का एक मजा अपने राज्य के लिए खेलना भी है.'

तमिलनाडु और केरल के बीच गुरुवार से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी (Ranaji Trophy) एलीट ग्रुप बी मैच से पहले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने संवाददाताओं से कहा, 'जिस पल मुझे लगेगा कि लोग मुझे तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए बोझ के रूप में देख रहे हैं तो मैं पीछे हट जाऊंगा.'

और पढ़ें: इन 3 बेहतरीन पारियों के बावजूद गौतम गंभीर को नहीं मिल पाया उचित सम्मान, जानें क्यों 

उन्होंने कहा, 'मैं तमिलनाडु के लिए जितना संभव हो उतने समय तक खेलना चाहता हूं क्योंकि मैं रणजी ट्रॉफी (Ranaji Trophy) खिताब जीतना चाहता हूं.'

इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए साल 2018 काफी अच्छा रहा, जिसमें उन्होंने श्री लंका में निधास ट्रॉफी के फाइनल में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई.

इस बारे में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा, 'यह बेहतरीन वर्ष रहा. मैं जहां हूं, वहां पर होने की खुशी है. आगामी वर्ष को लेकर उत्सुक हूं. असल में यह रोचक समय है.'

और पढ़ें: Twitter Reactions: गौतम गंभीर के रिटायरमेंट पर कुछ यह बोले दिग्गज खिलाड़ी 

इसके अलावा उन्होंने कहा, 'मैं काफी आगे के बारे में नहीं सोच रहा क्योंकि जैसे ही मैं विश्व कप के बारे में सोचना शुरू करूंगा तो मेरे ऊपर और दबाव बन जाएगा.'