logo-image

Twitter Reactions: गौतम गंभीर के रिटायरमेंट पर कुछ यह बोले दिग्गज खिलाड़ी

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की ओर से रिटायरमेंट की घोषणा किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों और क्रिकेट दिग्गजों की ओर से काफी सारे विदाई संदेश मिल रहे हैं.

Updated on: 05 Dec 2018, 11:05 AM

नई दिल्ली:

साल 2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया। दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच गुरुवार से फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाने वाला रणजी मुकाबला गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के शानदार क्रिकेट करियर का अंतिम मैच होगा। भारत के लिए 58 टेस्ट और 147 वनडे मैच खेलने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की ओर से रिटायरमेंट की घोषणा किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों और क्रिकेट दिग्गजों की ओर से काफी सारे विदाई संदेश मिल रहे हैं.

सचिन तेंदुलकर ने गौतम गंभीर के रिटायरमेंट के बाद कहा आपके शानदार करियर के लिए बहुत सारी बधाई! आपने विश्व कप जिताने में बेहद खास रोल अदा किया, आपके साथ बल्लेबाजी करने का अनुभव खास रहा.. जीवन की अगली पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

और पढ़ें: गौतम गंभीर ने संन्यास लेने का किया ऐलान, जानें रिटायरमेंट के पहले क्या कहा 

धवन ने गंभीर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'देश के सबसे शानदार खिलाड़ियों में शुमार गौतम गंभीर को विदाई। आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं गौती भाई।'

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के संन्यास के बाद ट्विटर पर लिखा, 'यह एक शानदार सफर रहा है। देश ने आपके साथ कुछ यादगार पल जिए हैं। आपने जिस तरह से खेल को खेला, आप उस पर काफी गर्व महसूस कर सकते हैं।'

क्रिकेटर रिद्धिमान साहा ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को विदाई देते हुए लिखा, 'आपके आगे के जीवन के लिए अच्छे भाग्य, ताकत और खुशी की कामना करता हूं।'

और पढ़ें: IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए BCCI ने की 12 खिलाड़ियों की घोषणा, रोहित शर्मा की वापसी 

क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने लिखा, 'मैं रिटायरमेंट्स पसंद नहीं करता, खासकर उन लोगों के, जिनकी मैं काफी सराहना करता हूं।' इसके साथ ही उन्होंने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से कहा, 'आपकी दूसरी पारी के लिए मेरी शुभकामनाएं।'

आईपीएल की टीम केकेआर ने गंभीर को विदाई देते हुए लिखा, 'यादों के लिए शुक्रिया गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)। आपकी जिंदगी की अगली पारी के लिए शुभकामनाएं।'

आईपीएल में खेलने वाली टीम मुंबई इंडियन्स ने गंभीर के रिटायरमेंट पर लिखा, 'हैपी रिटायरमेंट, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)।'

और पढ़ें: क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के खिलाफ जीता मानहानि का केस, मिला 173,000 पाउंड 

इसके अलावा आईपीएल की ही एक और टीम दिल्ली कैपिटल्स ने लिखा, 'हमारे दिलों में हमेशा अजेय! शुक्रिया गंभीर।'