.

योगी आदित्यनाथ के बूचड़खाने बैन फैसले पर मोहम्मद कैफ बोले, 'यूपी में टुंडे मिले या नहीं लेकिन गुंडे ना मिले'

यूपी में बंद हुए अवैध स्लॉटर हाउस की वजह से पूरे प्रदेश में मीट की आपूर्ति प्रभावित हुई है। इस पर भारतीय टीम पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का समर्थन किया है

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Mar 2017, 11:47:49 AM (IST)

नई दिल्ली:

मुगलिया जायके की पहचान लखनऊ के मशहूर टुंडे कबाब पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। यूपी में बंद हुए अवैध स्लॉटर हाउस की वजह से पूरे प्रदेश में मीट की आपूर्ति प्रभावित हुई है। इस पर भारतीय टीम पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का समर्थन किया है।

मोहम्मद कैफ ने स्लॉटर हाउस बैन करने पर उत्तर प्रदेश के नये सीएम योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का समर्थन किया है। मोहम्मद कैफ ने ट्वीट करके लिखा, 'टुंडे मिले या ना मिले, गुंडे ना मिले यूपी में गुंडों को नहीं देखने में खुशी होगी। सभी अवैध सामान को रोका जाना चाहिए। अच्छा कदम #UPshouldgoUP

यह भी पढ़ें- लखनऊ की टुंडे कबाब में बड़े यानि भैंस के कबाब बंद, अब केवल मटन-चिकन कबाब

बता दें कि उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के तुरंत बाद ही योगी आदित्यनाथ को पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ट्वीटर के जरिए मुबारकबाद दी थी। उन्होंने नये मुख्यमंत्री को उनके आने वाले 5 साल के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

कैफ ने ट्वीट कर कहा, 'सभी की अपनी सोच होती है, लेकिन किसी पर शक करने से बेहतर हम नई सरकार पर भरोसा दिखाए और भारत के विकास के लिए शुभकामनाएं दें।'

Everyone has an opinion,but rather than speculating,the best we should do is wish the newly formed govts. good luck for India's progress 1/2

— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 19, 2017

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: विराट कोहली धर्मशाला टेस्ट से बाहर, अजिंक्य रहाणे करेंगे कप्तानी

आगे ट्वीट कर उन्होंन लिखा 'मैं योगी आदित्यनाथ जी को अपनी ओर से शुभकामनाएं देना चाहता हूँ, मैं आशा करता हूँ कि आप यूपी को विकास की ओर लेकर जायेंगे और यूपी के लिए एक बेहतरीन कल की तैयारी करेंगे'।

I convey my best wishes to @yogi_adityanath ji for taking UP on the path of development and ensuring a great future for the people of UP 2/2

— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 19, 2017

गौरतलब है कि मोहम्मद कैफ ने 2014 में कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश के फुलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वर्ष 2015 में कैफ स्‍वच्‍छ भारत अभियान का हिस्‍सा रहे थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें इस अभियान के लिए नॉमिनेट किया था। कैफ ने पिछले दिनों यूपी की जीत पर पीएम मोदी को भी बधाई दी थी।