.

IND vs AUS, 2nd Test: पर्थ टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा-अश्विन बाहर

बोर्ड ने कहा, 'रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को कमर में चोट लगी है और उनका इलाज चल रहा है. ऐसे में वह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.'

IANS
| Edited By :
14 Dec 2018, 06:27:49 AM (IST)

नई दिल्ली:

भारत के स्टार ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल होने के कारण पर्थ में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया (Australia) और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई (BCCI)) ने पर्थ टेस्ट के लिए गुरुवार को 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. 

बोर्ड ने कहा, 'रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को कमर में चोट लगी है और उनका इलाज चल रहा है. ऐसे में वह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.'

बीसीसीआई (BCCI) ने कहा, 'रोहित को एडिलेड टेस्ट में फील्डिंग के दौरान पीठ में चोट आई थी. उनका भी इलाज चल रहा है और ऐसे में वह भी दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे.'

और पढ़ें: IND-AUS: पर्थ टेस्ट में रहेगा फास्ट बॉलरों का दबदबा, कंगारुओं को घेरने के लिए कोहली बना सकते हैं ये रणनीति

बोर्ड ने यह भी कहा कि युवा खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का भी टखने की चोट का इलाज चल रहा है. हालांकि, उनकी स्थिति में काफी सुधार है फिर भी वह पर्थ टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे.

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव.

Watch Video: प्रो कबड्डी लीग 2018: आज खेले जाएंगे दो मुक़ाबले,किसकी होगी जीत और किसकी होगी हार?