.

Ind Vs Nz: भारत की ठोस शुरुआत, एक विकेट पर बनाए 82 रन 

भारत और न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच पर सभी की नजरें लगी हुई हैं. कानपुर के ग्रीन पार्क में दोनों टीमें भिड़ रही है. विराट कोहली के बिना भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करेगा, यह सवाल तमाम भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिल में है.

Sports Desk
| Edited By :
25 Nov 2021, 11:53:00 AM (IST)

नई दिल्ली :

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में ठोस शुरुआत की है. कानपुर के मैदान पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक 82 रन बना लिए हैं और भारत का सिर्फ एक विकेट गिरा है. इस समय ओपनर शुभमन गिल अर्धशतक बनाकर मैदान पर जमे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर चेतेश्वर पुजारा उनका साथ दे रहे हैं. मयंक अग्रवाल के रूप में भारत का एक विकेट गिरा है. उन्हें जेमिसन ने आउट किया. 

इसे भी पढ़ेंः IPL 2022 Mega Auction: पंजाब किंग्स छोड़कर इस टीम में जा सकते हैं KL Rahul

सुबह टॉस जीतकर भारत के कप्तान अजिक्य रहाणे ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मयंक अग्रवाल और सुभमन गिल भारतीय सलामी बल्लेबाजों के रूप में उतरे. दोनों ने पिच पर जमने की कोशिश की. 21 रन के स्कोर पर भारत के पहला झटका लगा. जेमिसन की गेंद पर टॉम बल्डेंल ने मयंक अग्रवाल का कैच लपका. अग्रवाल ने 28 गेंद पर 13 रन बनाए. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी के लिए आए. शुभमन गिल और पुजारा ने स्कोर को 82 रन तक पहुंचा दिया है. शुभमन गिल 87 गेंदों पर 52 रन बनाकर जमे हुए हैं. वहीं, पुजारा 61 गेंदों पर 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. लंच के बाद आगे का खेल खेला जाएगा. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. 

भारत और न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच पर सभी की नजरें लगी हुई हैं. कानपुर के ग्रीन पार्क में दोनों टीमें भिड़ रही है. विराट कोहली के बिना भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करेगा, यह सवाल तमाम भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिल में है.