.

Rohit Sharma: सीरीज गंवाकर भी दिल जीत लिए रोहित शर्मा, उंगली में कई टांके लगाकर की बल्लेबाजी

बांग्लादेश के खिलाफ जब टीम इंडिया को 44 गेंदों पर 65 रनों की जरुरत थी तब रोहित शर्मा 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए.

Sports Desk
| Edited By :
07 Dec 2022, 09:13:30 PM (IST)

highlights

  • भारत ने बांग्लादेश में लगातार गंवाई दूसरी सीरीज
  • रोहित शर्मा मैच के दौरान हुए थे चोटिल
  • रोहित 9वें नंबर पर आकर 28 गेंदों पर 51 की खेली पारी

नई दिल्ली:

Rohit Sharma India vs Bangladesh 2ND odi: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में चोटिल हो गए. फील्डिंग के दौरान रोहित के उंगली में चोट लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और अस्पताल में उनका X-Ray कराया गया. लेकिन फिर रोहित स्टेडियम में वापस लौट आए. रोहित की जगह केएल राहुल ने टीम इंडिया की कमान संभाली. ऐसा लगा था कि रोहित शर्मा इस मुकाबले में बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे. लेकिन टीम इंडिया के हिटमैन भारत को मुश्किल घड़ी में देख कहा रुकने वाले थे. रोहित 9वें नंबर पर उंगली में पट्टी बांधकर बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने आखिरी गेंद तक टीम इंडिया की लिए लड़ाई लड़ी. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के रोमांच के बीच ICC का यह इवेंट बन सकता है बाधा, BCCI को करने होंगे बदलाव

बांग्लादेश के खिलाफ जब टीम इंडिया को 44 गेंदों पर 65 रनों की जरुरत थी तब रोहित शर्मा 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. रोहित आते ही छक्के जड़ने शुरु कर दिए. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया और फैंस को जीत की उम्मीद दिलाई. उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के जड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. भारत को आखिरी गेंद पर 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. रोहित ने 28 गेंदों पर 51 रनों की नाबाद पारी खेली. भले ही टीम इंडिया सीरीज हार गई हो, लेकिन रोहित की इस जज्बे ने सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. फैंस सोशल मीडिया पर रोहित के इस साहस को सलाम करने लगे. 

Rohit sharma: आप आलोचना कर सकते हैं, भला-बुरा कह सकते हैं लेकिन उसकी काबिलियत पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं..... क्या चैंपियन खिलाड़ी है....... pic.twitter.com/yD4TKax7p7

— Shubham shukla (@ShubhamShuklaMP) December 7, 2022

India has lost the match, but Rohit Sharma 🔥, has won the hearts of whole india 🇮🇳 and cricket World.#RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/kxiR9WtkVc

— Anand Singh 🇮🇳 (@shavakanand) December 7, 2022

A big salute, Rohit Sharma. pic.twitter.com/BWapPR0pNw

— Johns. (@CricCrazyJohns) December 7, 2022

Captain Rohit Sharma came to bat with an injured thumb.

R E S P E C T 💗

📸: Sony Sports pic.twitter.com/sHHOu54Sn8

— CricTracker (@Cricketracker) December 7, 2022

Indian fans, send a 💙 to captain Rohit Sharma.

📸: Sony Sports#BANvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/gAaNr4CndK

— CricTracker (@Cricketracker) December 7, 2022

जहां Matter बड़े होते हैं.... Rohit Sharma जैसे बड़े खिलाड़ी खड़े होते हैं...

मैच जीतें, या हारें... Rohit ने दिल जीत लिया... pic.twitter.com/tuTtT7Rv3N

— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) December 7, 2022

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: वनडे में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं कोहली, दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड