.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान क्यों होने लगे ऋषभ पंत ट्रेंड, जानिए यहां

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली बार जब भारत की सीरीज हुई थी तब ऋषभ पंत ने कंगारु बल्लेबाजों को विकेट के पीछे से काफी परेशान किया था

Sports Desk
| Edited By :
26 Dec 2020, 11:22:24 AM (IST)

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली बार जब भारत की सीरीज हुई थी तब ऋषभ पंत ने कंगारु बल्लेबाजों को विकेट के पीछे से काफी परेशान किया था. पंत की आवाज स्टंप माइक से काफी सुनने में आई थी. मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने साहा की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया और शायद ये एक्सपेरिमेंट पूरी तरह काम कर गया क्योंकि अश्विन को विकेट दिलाने में अहम रोल अदा किया.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां टेस्ट, तो बाकी देशों के साथ कितने टेस्ट खेले, पढ़िए यहां

दरअसल, अश्विन जब गेंदबाजी कर रहे थे तब मैथ्यू वेड अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. मैथ्यू वेड ने अश्विन को चौका लगा दिया था लेकिन उसके बाद पंत ने विकेट के पीछे से कहा कि उन्हें अंदर की तरफ की गेंद रखे. अश्विन ने वैसा ही किया और उसकी अगली गेंद पर मैथ्यू वेड ने आगे बढ़कर गेंद को मारा और वो हवा में चली गई जहां जडेजा ने उसे कैच किया. मैथ्यू वेड 30 रन बना कर आउट हुए. पंत यहीं नहीं रुके पूरे मैच में वो भारतीय गेंदबाजों को विकेट के पीछे से बताते रहे. वहीं अश्विन की इस विकेट के बाद पंत सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे.

 

Translation: Keep it inside(stumps), he will try to hit!
And the next ball Wade hits in the air!
Rishabh Pant 🔥 https://t.co/rXGfRaXu07 pic.twitter.com/Sdm1im19Id

— Varchie (@Naniricci45) December 26, 2020

“Yeh achha hai, yeh badiya hai”

Rishabh Pant sounding a bit like a hawker in a Mumbai local. 😂🤣 #AUSvIND

— Sohini (@Mittermaniac) December 26, 2020

Rishabh Pant to Ashwin: Ash, keep it to the stumps,he'll definitely try to hit.

Next delivery: Ashwin scalps the wicket by bowling it to the stumps.

I think its high time to scrap the wicketkeeper rotation theory&give proper backing to Pant.💙#AUSvIND #BoxingDayTest pic.twitter.com/XXTJtrIvtm

— P A L ♡ (@CricketGirl_45) December 26, 2020

Love the energy how Rishabh Pant is cheering for bowlers behind the stumps. He just needs to bat sensibly & improve his wicket-keeping skills (which he will as he plays more matches) & he will be a treat to watch. #INDvAUS

— Abhishek Tripathi (@Abhithecomic) December 26, 2020

Rishabh Pant behind the wickets 🔥#INDvAUS

— - हे पार्थ 💎 (@iParthjoshii) December 26, 2020

Rishabh Pant behind the stumps reminds one of Moin Khan both equally vocal & irritating #AUSvIND

— Ninad Mundhe (@mundhe_ninad) December 26, 2020