.

Asia Cup 2022: नसीम शाह ने छक्का लगाकर जिताया मैच, पाकिस्तानियों को याद आ गए जावेद मियांदाद

एशिया कप से सुपर-4 में बुधवार को पाकिस्तान (Pakistan) ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan) को 1 विकेट से हराया और फाइनल में अपनी जगह बना ली. इस जीत के हीरो पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) रहे.

Sports Desk
| Edited By :
08 Sep 2022, 02:49:08 PM (IST)

नई दिल्ली:

PAK vs AFG Asia Cup 2022: एशिया कप से सुपर-4 में बुधवार को पाकिस्तान (Pakistan) ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan) को 1 विकेट से हराया और फाइनल में अपनी जगह बना ली. इस जीत के हीरो पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) रहे. नसीम ने मैच के आखिरी ओवर में दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी. इसके साथ ही अफगानिस्तान का फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया. नसीम के छक्के के बाद सबको एक 36 साल पुराना वाकया याद आ गया. दरअसल आज से 36 साल पहले भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जब इसी मैदान में जावेद मियांदाद ने छक्का लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी. 

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में साल 1986 में ऑस्ट्रेल-एशिया कप खेला गया था. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत (India) और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा था. पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी बॉल पर 4 रन की जरूरत थी और सिर्फ एक विकेट बाकी था. तब जावेद मियांदाद ने छक्का लगाकर पाकिस्तान को जिताया था. एशिया कप 2022 के में भी पाकिस्तान के सामने वहीं स्थिति थी. पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी और एक विकेट बाकी था. यहां नसीम शाह ने आखिरी ओवर के पहले दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर पाकिस्तान को जीत दिलाई और फाइनल में पहुंचाया. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022 : टीम फ्लॉप लेकिन कोहली ने कर दिया कमाल, चल रहे हैं सबसे आगे!

पाकिस्तान के कप्तान, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तानी फैंस नसीम की छक्के की तुलना जावेद मियांदाद (Javed Miandad) से कर रहे हैं. मैच के बाद बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा कि नसीम के छक्के ने उन्हें जावेद मियांदाद की याद दिला दी. 

pic.twitter.com/DgBV6wIVyT

— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) September 8, 2022

नसीम के छक्के देख पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) को भी जावेद मियांदाद की याद आई. उन्होंने कहा कि जब जावेद मियांदाद ने छक्का लगाया था तब वह उस टीम का हिस्सा था. 

What a game… even I can’t take such a sensational finish at this age! Boy, what great sixes by young Naseem Shah… I was part of the team when Javed Miandad hit that last ball six… 26 years later today I witnessed two last over sixes… sensational stuff !#boysingreen

— Wasim Akram (@wasimakramlive) September 7, 2022

Javed bhai aur Shahid bhai ke chakkoon ke baad sab ko @iNaseemShah ke chakkay yaad rahein gai. Kabhi umeed na haaro. Despite the win, we realise we made some errors and will try to work on them. To the my team and our fans, love u. This MOTM award is for you. #PakistanZindabad pic.twitter.com/vBBg0stsyq

— Shadab Khan (@76Shadabkhan) September 7, 2022

After @iNaseemShah heroics vs Afganistan with 2 sixes of 1st and 2nd ball of last over in Asia Cup 2022.
Relive the memory of Javed Miandad (Last ball 6) of Chetan Sharma in Sharjah 1986. PAK won their 1st ever Final in Cricket. He Scored 116*.#AsiaCupT20pic.twitter.com/72bYKF87GN

— Zohaib (Cricket King) 🏏 (@Zohaib1981) September 7, 2022

Sharjah stadium 🏟

First Javed Miandad & Now Naseem Shah.

— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) September 7, 2022

First Javed Miandad six on last ball.
Second Shahid Afridi two six in final.
Today Naseem Shah creat history.❤️🇵🇰
Naseem Shah You Beauty. 🤗#UrvashiRautela #Goodbye #AsiaCup2022 pic.twitter.com/ehbcFIO7ej

— Mehran Ch 🏴‍☠️ (@IMehranOffical) September 7, 2022