.

IND vs SL: श्रीलंका से हारकर टीम इंडिया एशिया कप से लगभग बाहर

श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्योता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया आठ विकेट खोकर 173 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई. जवाब में श्रीलंका की टीम चार विकेट खोकर 174 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

Sports Desk
| Edited By :
07 Sep 2022, 12:03:07 AM (IST)

नई दिल्ली :

एशिया कप 2022 में टीम इंडिया सुपर फोर राउंड का अपना दूसरा मुकाबला मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली. टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम था. श्रीलंका की टीम ने अहम मुकाबले में भी टीम इंडिया को 6 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया इस मुकाबले को हारकर एशिया कप से लगभग बाहर हो गई है.  टीम इंडिया इससे पहले सुपर फोर के पहले मुकाबले टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी. इस मुकाबले में टीम इंडिया को को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्योता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया आठ विकेट खोकर 173 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई. जवाब में श्रीलंका की टीम चार विकेट खोकर 174 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. रोहित शर्मा ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 72 रनों की पारी खेली. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए सूर्य कुमार यादव ने 34 रनों की पारी खेली. हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने 17-17 रनों की पारी खेली. आर अश्विन के 15 रनों की बदौलत टीम का स्कोर 173 रन बना सकी. 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम से पथुम निसांका और कुशाल मेंडिस सलामी बल्लेबाजी करने आए. दोनों खिलाड़ियों ने श्रीलंका को शानदार शुरुआत दी. कुशाल मेंडिस ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और तीन छक्के देखने को मिले. दूसरे सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने भी 37 गेंदों का सामना करते हुए 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम की जीत की नींव रखी. 

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना की ऐसी रही है लव स्टोरी, पहले ही मुलाकात में किया कुछ ऐसा कि मान गईं गर्लफ्रेंड

नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए भानुका राजपक्षे ने नाबाद 17 गेंदों का सामना करते हुए 25 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से दो छक्के देखने को मिले. कप्तान डसून शनाका ने 18 गेंदों का सामना कर 33 रनों की नाबाद 33 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका को शानदार जीत दिलाई.  

 

22:39 (IST)

रवि अश्विन ने भारत को तीसरी सफलता दिलवाई है. उन्होंने गुनातिलका को 1 रन पर आउट किया.

22:28 (IST)

चहल ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर भारत की वापसी करवाई है. उन्होंने निसांका और असलंका को पवेलियन भेजा.

22:26 (IST)

11 ओवर के बाद भारत के हाथ पहली सफलता लगी है. युजवेंद्र चहल ने निसांका को 52 रनों पर आउट किया. चहल की गेंद पर निसांका रिवर्स स्वीप खेलते हुए रोहित को कैच थमा बैठे.

21:42 (IST)

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज निसांका और मेंडिस क्रीज पर 

21:28 (IST)

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए हैं. श्रीलंका को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य दिया गया है. भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए, तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने 34 रनों की पारी खेली.

21:18 (IST)

भारत का 7वां विकेट गिर गया है. ऋषभ पंत 13 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें मधुशंका ने पवेलियन भेजा है. ये मधुशंका की तीसरी विकेट है.

21:15 (IST)

श्रीलंका के खिलाफ भारत को छठा झटका लगा है. दीपक हुड्डा को मधुशंका ने क्लीन बोल्ड कर दिया है. 

20:47 (IST)

श्रीलंका के खिलाफ भारत को तीसरा झटका लगा है. अच्छी पारी खेल रहे रोहित शर्मा 72 रन बनाकर आउट हो गए. इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. रोहित को करुनारतने ने निसंका के हाथों कैच आउट करवाया

20:28 (IST)

भारत के लिए 2 विकेट गिरने के बाद रोहित और सूर्यकुमार ने पारी में जान डाली है. रोहित ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है. 

20:12 (IST)

विराट कोहली के आउट होने के बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला है, पावरप्ले खत्म होने तक भारत का स्कोर 44 रन 2 विकेट के नुकसान पर. 

19:52 (IST)

भारत को बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली के रूप में भारत ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए. विराट को मधुशंका ने बोल्ड कर दिया. 

19:46 (IST)

श्रीलंका के खिलाफ भारत को बहुत जलदी पहला झटका लग गया है. के एल राहुल 7 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट तीक्षणा ने लिया

19:30 (IST)

भारत बनाम श्रीलंका का सुपर फोर में मुकाबला, भारत की पहले बल्लेबाजी. रोहित शर्मा और केएल राहुल ऑपनिंग करने के लिए आए. 

19:23 (IST)

श्रीलंका प्लेइंग 11 – पाथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणतिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वणिंदो हसरंगा, चमीका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशणका

19:12 (IST)

भारत की प्लेइंग 11: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दीपक हूडा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह

19:09 (IST)

श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगा भारत

18:13 (IST)

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: पथुम निशांका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, धनुष्का गुणतिलका, भानुका राजपक्षे, दसून शनाका (कप्तान), वनिंदू हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना/प्रवीण जयविक्रमा, असिथा फर्नांडो, दिलशान मधुशंका.