.

जल्द ही व्हाट्स ऐप से वीडियो कॉल से ऑडियो कॉल पर कर पाएंगे स्विच, टेस्टिंग शुरू

स्मार्टफोन यूजर को अपनी तरफ लगातार आकर्षित बनाए रखने के लिए सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्स ऐप आए दिन कोई न कोई नया फीचर जोड़ रहा है

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Nov 2017, 04:50:09 PM (IST)

नई दिल्ली:

स्मार्टफोन यूजर को अपनी तरफ लगातार आकर्षित बनाए रखने के लिए सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्स ऐप आए दिन कोई न कोई नया फीचर जोड़ रहा है। वीडियो कॉलिंग और डिलीट फॉर एवरीवन शुरू करने के बाद अब इसमें दो और नए फीचर जोड़ने की तैयारी में कंपनी जुट गई है।

अब कंपनी वीडियो कॉल से वॉयस कॉल पर जाने की तैयारी कर रही है। यह अगर सफल रहता है तो यूजर वीडियो कॉल को बिना काटे बीच में ही वॉयस कॉल पर जा सकेगा।

कंपनी दूसरा ट्रायल वॉ़यल मैसेज रिकॉर्डिंग में एक नया टॉगल को लेकर कर रही है जिसमें रिकॉर्डिंग को लॉक किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: एयरटेल ने ग्राहकों के लिए सिर्फ 1799 रुपये में 4G स्मार्टफोन बाजार में उतारा, मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग

व्हाट्स ऐप ने हाल ही में ऐसा फीचर लॉन्च किया है जिसके तहत आप किसी को भेजे गए मैसेज को वापस ले सकते हैं। इसमें डिलीट करने का ऑप्शन मिलेगा जिसके तहत किसी को भेजे गए मैसेज को आप जैसे ही डिलीट करेंगे वो दूसरे को फोन से भी डिलीट हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: रेडियो डिश का इस्तेमाल कर एलियंस से संपर्क करेगा चीन