.

Iphone यूजर्स के लिए Whats App का नया तोहफा, तीन नए फीचर्स लॉन्च

लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हॉटसऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीजर्स ला रहा है

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Jun 2017, 11:00:09 AM (IST)

नई दिल्ली:

लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हॉटसऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीजर्स ला रहा है। व्हॉटसऐप आईफोन ग्राहकों के लिए तीन नए फीचर्स लेकर आया है।

आईफोन के लिए Whats App के तीन नए फीजर्स

1. अगर आप अपने आईफोन से 5 या उससे ज्यादा फोटो किसी और को भेजेंगे या रिसीव करेंगे तो आप उन्हें ऐल्बम में बदल सकते हैं। यह ऐल्बम आपको मैसेज के बीच में टाइटल के रूप में दिखेगी। इसे टैप करते ही फोटोज पूरी स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

2. आईफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स कैमरे से अपने फोटो, वीडियो और जीआईएफ में फिल्टर ऐड कर सकेंगे। आपके लिए फोटो या वीडियो कैप्चर करना आसान हो जाएगा इसके साथ ही आपको फिल्टर चुनने का ऑप्शन भी दिखेगा जिससे आप अपने फोटोज को नया रंग दे सकते हैं।

3. आईफोन यूजर्स के लिए अब किसी मैसेज का रिप्लाई करना बेहद आसान हो जाएगा। अब व्हॉटसऐप ने रिप्लाई शॉर्टकट पेश किया है। मैसेज पर राइट स्वाइप करके सीधे जवाब टाइप करने का ऑप्शन मिलेगा।

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी का मोदी पर वार, कहा- हत्यारी भीड़ और सरकार में संबंध

व्हॉट्स ऐप जल्दी ही ये फीचर्स एंड्राइड यूजर्स के लिए भी लॉन्च करेगा। व्हॉट्स ऐप को फेसबुक कंपनी ने खरीद लिया था।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में फायरिंग में 5 किसानों की मौत, सीएम शिवराज सिंह ने 1 करोड़ मुआवजे का किया ऐलान