.

LG G6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए क्या है खास फीचर्स

दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 से ठीक पहले अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी जी6 को लॉन्च कर दिया। माना जा रहा है कि एलजी जी6 कंपनी का यूएक्स 6.0 स्किन के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। इसमें 5.7 इंच का क्वाड-एचडी प्लस फुलविज़न डिस्प्ले है।

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Feb 2017, 05:35:11 PM (IST)

नई दिल्ली:

दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 से ठीक पहले अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी जी6 को लॉन्च कर दिया। माना जा रहा है कि एलजी जी6 कंपनी का यूएक्स 6.0 स्किन के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। इसमें 5.7 इंच का क्वाड-एचडी प्लस फुलविज़न डिस्प्ले है।

एलजी ने मशहूर इंडस्ट्रियल डिज़ाइनर टॉर्स्टन वैल्यूर के साथ बात की और उन्होंने इस स्मार्टफोन की काफ़ी तारीफ़ की है। वैल्यूर ने कहा कि एलजी जी6 ''शानदार बनावट, आकार और अच्छे सॉलयूशन और शानदार यूज़र अनुभव का एक मिश्रण है। कुल मिलाकर यह एक लाजवाब स्मार्टफोन है।

और पढ़ें: MWC2017: BlackBerry का स्मार्टफोन KEYone लॉन्च, जानिए क्या है खास फीचर्स

क्या है खास

1-इस फोन में 5.70 का डिस्प्ले है।
2-इस फोन की बैटरी क्षमता 3200 एमएएच है।
3- फोन में 4 जीबी रैम है।
4-ओएस एंड्रॉ़यड 7.0 है।
5- फोन में 32 जीबी मैमोरी है।
6- जी6 में एक नए यूएक्स 6.0 के साथ फुलविज़न डिस्प्ले और 13 मेगापिक्सल सेंसर के दो कैमरा है।

और पढ़ें: फेसबुक पोस्टों पर एक साल में आईं 300 अरब प्रतिक्रियाएं