.

जियो की टक्कर में बीएसएनल ने उतारा 339 रुपये का प्लान, देगा रोजाना 2 जीबी डेटा

बीएसएनएल ने मंगलवार को एक नए प्लान की घोषणा की, जिसके तहत 339 रुपये प्रति माह में दो जीबी डेटा रोजाना दिया जाएगा।

IANS
| Edited By :
21 Mar 2017, 11:54:02 PM (IST)

नई दिल्ली:

सरकारी दूरसंचार प्रदाता कंपनी भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) ने मंगलवार को एक नए प्लान की घोषणा की, जिसके तहत 339 रुपये प्रति माह में दो जीबी डेटा रोजाना दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi Mi Mix 2 के डिस्प्ले में हो सकता है फिंगरप्रिंट स्कैनर

 

बीएसएनएल के महाप्रबंधक संजीव त्यागी ने कहा, 'जियो और अन्य निजी कंपनियों की प्रतिस्पर्धा में हमने सबसे सस्ता प्लान लांच किया है, जिसमें 339 रुपये प्रति माह में ग्राहकों को दो जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेंगे। साथ ही एक माह तक बीएसएनएल से बीएसएनएल मुफ्त कॉल करने की सुविधा मिलेगी, अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 25 मिनट प्रतिदिन मिलेंगे, उसके बाद कॉल की दर 25 पैसे प्रति मिनट होगी।'

इसे भी पढ़ें: HTC U Ultra और HTC U Play भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध, जानिए क्या है खास

यह प्लान एक अप्रैल, 2017 से प्रभावी होगा। बीएसएनएल के गाजियाबाद क्षेत्र में 38,000 लैंडलाइन कनेक्शन, 14,200 ब्रॉडबैंड कनेक्शन और पांच लाख मोबाइल कनेक्शन हैं।