Advertisment

Vastu Tips For Elephant Murti: घर में रखें इस धातु की हाथी की मूर्ति, बढ़ेगी करियर और व्यापार में तरक्की

हिंदू धर्म में चांदी से बनी हाथ की मूर्ति को बेहद शुभ माना गया है. ना सिर्फ हिंदू धर्म, बल्कि वास्तु और फेंगशुई विज्ञान में भी हाथी की मूर्ति, पेंटिंग या चित्र (vastu tips for elephant idol) रखना बहुत शुभ बताया गया है.

author-image
Megha Jain
New Update
Vastu Tips For Silver Elephant Idol

Vastu Tips For Silver Elephant Idol ( Photo Credit : social media)

वास्तु शास्त्र (vastu shastra) में घर में सुख-शांति बनाए रखने और गृह दोष को दूर करने के लिए कई प्रतीकों का जिक्र किया गया है. शास्त्रों में हाथी को धर्म और धैर्य का कारक बताते हुए कहा गया है कि इसका संबंध सीधा मां लक्ष्मी से होता है. हिंदू धर्म में चांदी से बनी हाथ की मूर्ति को बेहद शुभ माना गया है. ना सिर्फ हिंदू धर्म, बल्कि वास्तु और फेंगशुई विज्ञान में भी हाथी की मूर्ति, पेंटिंग या चित्र रखना बहुत शुभ बताया गया है. हिंदू मान्यता के अनुसार, हाथी को भगवान (Vastu Tips Silver Elephant) गणेश का स्वरूप भी माना जाता है. इसके साथ ही, धन की देवी मां लक्ष्मी की सवारी (silver elephant idol in home) भी हाथी होता है. हाथी भगवान इंद्र देव का वाहन है व भगवान गणेश को भी गजानन गजमुख के नाम से पुकारा जाता है. तो, चलिए जानते हैं कि घर मेंन चंदी के हाथी की मूर्ति को रखने के क्या फायदे हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़े : Kamika Ekadashi 2022 Mantra and Vrat Benefits: कामिका एकादशी के दिन रखे गए व्रत के साथ इन मन्त्रों का जाप कर देता है आपके अखंड फल को सिद्ध

घर में क्यों रखनी चाहिए चांदी की हाथी की मूर्ति -

वास्तु के अनुसार, घर में चांदी के हाथी की मूर्ति रखने से मान-सम्मान और यश की प्राप्ति होती है. चांदी से बना हाथी ज्योतिष और वास्तु की दृष्टि से बहुत शुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार, चांदी और हाथी दोनों ही नकारात्मकता को दूर कर सकारात्मकता को बढ़ाते हैं. साथ ही, घर में खुशियों का माहौल बना रहता है और व्यापार में तरक्की मिलती है. हाथी की मूर्ति रखने से परिवार में सुख-समृद्धि (chandi ka hathi ghar me rakhne ke fayde) का वास होता है.  

Advertisment

यह भी पढ़े : Kamika Ekadashi 2022 Shubh Yog and Vrat Paran Time: कामिका एकादशी के दिन इन 3 शुभ योगों के प्रभाव से मिलेगा विजय पथ का वरदान, साथ ही जानें व्रत पारण समय

चांदी की हाथी की मूर्ति के लाभ - 

वास्तु शास्त्र में चांदी और पीतल के हाथी को घर के  लिए सौभाग्यशाली बताया गया है. वास्तु में कहा गया है कि घर की उत्तर दिशा में ठोस चांदी के हाथी की मूर्ति रखने से घर में सुख शांति और ऐश्वर्य में वृद्धि होती है. इससे भगवान गणपति और मां लक्ष्मी दोनों का आशीर्वाद (Benefits of silver elephant) मिलता है.  

Advertisment

फेंगशुई में भी कहा गया है कि घर की उत्तर दिशा में हाथी का जोड़ा रखने से पॉजिटिव एनर्जी आती है और धन लाभ होता है.  

वास्तु कहता है कि अगर हाथी की मूर्ति को स्टडी रूम में रखा जाए तो बच्चों का पढ़ाई में मन लगता है औऱ मस्तिष्क में एकाग्रता आती है. 

यह भी पढ़े : Chanakya Niti For Success: ये चीजें कराती हैं व्यक्ति से मेहनत, हार के डर से जीवन हो जाता है बेकार

Advertisment

ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि अगर कुंडली में पांचवें या बारहवें स्थान पर राहु बैठा हो तो घर में हाथी की मूर्ति रखने से राहु शांत होता है.  

घर में चांदी के हाथियों का जोड़ा रखने से धन के नए नए स्त्रोत खुलते हैं और करियर तथा व्यापार में तरक्की की संभावनाएं बनती हैं. 

हाथी के जोड़े की मूर्ति को मुख्य द्वार के बिलकुल सामने रखा जाए तो धन के रास्ते घर तक आते हैं, ऐसा वास्तु कहता है. 

Advertisment

वास्तु कहता है कि बेडरूम में हाथी की मूर्ति जोड़े में रखी जाए तो पति पत्नी के संबंधों में (silver elephant for wealth and prosperity) मधुरता आती है.  

vastu shastra vastu tips silver elephant prosperity vastu tips silver elephant wealth vastu tips silver elephant murti vastu tips silver elephant idol vastu tips silver e vastu tips silver elephant Vastu tips elephant idol vastu tips silver elephant house
Advertisment
Advertisment