X

लगातार सबसे अधिक टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली टीमें, जानें भारत कौन से नंबर पर

News Nation Bureau New Delhi 09 August 2017, 09:41:32 AM
Follow us on News
इंग्लैंड-9 बार

1. इंग्लैंड-9 बार: इंग्लैंड ने उन दो टीमों में से एक है जिसने सबसे अधिक टेस्ट सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है।इंग्लैंड ने 1884 से लेकर 1892 के बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ 7 सीरीज और 2 सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार जीती थी।

ऑस्ट्रेलिया-9 बार

2. ऑस्ट्रेलिया-9 बार: ऑस्ट्रेलिया भी इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम किए हुए है।ऑस्ट्रेलिया ने 2005 से लेकर 2008 तक वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका से 2-2 बार टेस्ट सीरीज जीती इसके अलावा बांग्लादेश, भारत,श्रीलंका,इंगलेंड से भी सीरीज जीती थी वो भी लगातार।

भारत-8 बार

3. भारत-8 बार: हाल ही में भारत ने श्रीलंकाई टीम से टेस्ट सीरीज जीतकर यह रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली तीसरी टीम बन गयी है।भारत ने वर्ष 2015 से 2017 तक 2 बार श्रीलंका टीम से सीरीज और 1-1 बार साउथ अफ्रीका,वेस्टइंडीज, न्यूज़ीलैंड, इंगलेंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से लगातार 6 सीरीज जीत कर लगातर 8 सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

वेस्टइंडीज-7 बार

4. वेस्टइंडीज-7 बार: वेस्टइंडीज इस मामले में चौथे स्थान पर है लगातर 7 टेस्ट सीरीज अपने नाम कर।वेस्टइंडीज ने 1982 से लेकर 1986 तक 3 बार भारत और1-1 बार इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और 2 बार ऑस्ट्रेलिया से भी सीरीज जीत चुकी है।इस तरह लगातर 7 सीरीज जीत कर चौथे स्थान और बनी हुई है।

साउथ अफ्रीका-6 बार

5. साउथ अफ्रीका-6 बार: साउथ अफ्रीका इस मामले में 5वे स्थान पर है।साउथ अफ्रीका ने 2006 से 2008 तक 2 बार पाकिस्तान से और 1-1 बार न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया,भारत और बांग्लादेश से सीरीज लगातर जीती थी।

Top Story