X

रवि शास्त्री ही थे कोहली की पहली पसंद, टीम इंडिया के नए हैड कोच ने किया कबूल

News Nation Bureau New Delhi 12 July 2017, 08:53:02 AM
Follow us on News
टीम के नए कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली (फाइल)

1. रवि शास्त्री के पास अच्छा खासा अनुभव है। उन्होंने भारतीय टीम में खेलते हुए टेस्ट में 80 और वनडे में 150 मैच खेले हैं। इस दौरान शास्त्री ने टेस्ट में 3830 रन और वनडे में 3108 बनाए हैं। वहीं बॉलिंग के मामले में भी उनका अच्छा रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने टेस्ट मैचों में 151 और वनडे 129 विकेट लिए हैं।

टीम के नए कोच रवि शास्त्री (फाइल)

2. रवि शास्त्री टीम के डायरेक्टर भी रह चुके हैं इसलिए उन्हें टीम मैनेजमेंट का भी अच्छा अनुभव है। बता दें कि जब भारत ने 1983 का वर्ल्ड कप जीता था तो वे उस दौरान टीम के सदस्य थे।

टीम के कोच रवि शास्त्री और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (फाइल)

3. टीम इंडिया के पूर्व हैड कोच अनिल कुंबले ने भारतीय कप्तान विराट कोहली से अनबन के चलते इस्तीफा दिया था। लेकिन, शास्त्री के साथ ऐसी कोई समस्या नहीं है। विराट कोहली और उनके बीच अच्छे संबंध हैं। इतना ही नहीं कोहली पहले भी बीसीसीआई के आगे शस्त्री को कोच बनाने की अपील कर चुके हैं।

टीम के नए कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली (फाइल)

4. शास्त्री पहले भी टीम के कोच रह चुके हैं, और जब वह कोच थे तब टीम ने टेस्ट मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि टीम ने T20 और वनडे में निराशाजनक प्रदर्शन किया था। लेकिन बाद में टीम ने अच्छी वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से उसी की धरती पर पटखनी दी थी।

कप्तान विराट कोहली (फाइल)

5. टीम इंडिया के कोच पद के लिए जब आवेदन मांगे गए थे तब रवि शास्त्री ने आवेदन नहीं किया था। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने उन्हें आवेदन भरने के लिए कहा था। इस दौरान रिपोर्ट्स की मानें तो शास्त्री ने शर्त रखी थी कि अगर उन्हें कोच चुना जाएगा तो ही वे आवेदन करेंगे।

Top Story