X

Hanuman Jayanti 2023 : हनुमान जी की पूजा में महिलाएं न करें ये काम, एक गलती से नाराज हो सकते हैं बजरंगी

News Nation Bureau New Delhi 06 April 2023, 08:18:26 AM
Follow us on News
social Media

हनुमान जयंती पर महिलाएं बजरंगबली की मूर्ति को न छुएं. क्योंकि हनुमान जी ब्रह्मचारी थे. इस दिन सभी महिलाओं को दीप जलाकर दूर से ही पूजा करना चाहिए.  

social Media

हनुमान जी की पूजा में स्त्रियों को हनुमान चालीसा, हनुमानष्टक और सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए, लेकिन बजरंगबाण का पाठ करना वर्जित है. इस दिन कुछ महिलाएं 5 या फिर 7 मंगलवार का व्रत संकल्प लेती है. वहीं शास्त्रों के अनुसार स्त्रियों को पीरियड्स में बजरंगबली की पूजा नहीं करनी चाहिए. 

social Media

हनुमान जी ब्रह्मचारी थे. ऐसे में हनुमान जयंती के दिन स्त्रियों को चोला नहीं चढ़ाना चाहिए, साथ ही जनेऊ, सिंदूर और वस्त्र भी नहीं पहनाना चाहिए. इससे ब्रह्मचारी का अपमान होता है और बजरंगबली आपसे नाराज भी हो सकते हैं. 

social Media

बजरंगबली सभी महिलाओं को मां के समान मानते हैं, इसलिए स्त्रियों को कभी झुककर हनुमान जी को प्रणाम नहीं करना चाहिए. पीरियड्स के समय हनुमान का प्रसाद भी ग्रहण नहीं करना चाहिए. 

social Media

बजरंगबली की पूजा में तन और मन दोनों की शुद्धता जरूरी है. 

Top Story