X

Chaitra Navratri 2023 : कल से नवरात्रि शुरू, आज ही करें ये काम, वरना हो जाएगी देर

News Nation Bureau New Delhi 21 March 2023, 10:13:38 AM
Follow us on News
social Media

चैत्र नवरात्रि कल से शुरु होने जा रहा है. कई राज्यों में नवरात्रि को गुड़ी पड़वा के नाम से जाना जाता है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की अराधना की जाती है. 

social Media

नवरात्रि के 9 दिनों तक मां के नौ स्वरूप यानी कि शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा. मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा विधि-विधान से की जाती है. 

social Media

ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा सभी भक्तों के घर प्रवेश करती हैं, इसलिए इनके आगमन से कुछ जरूरी काम निपटा लेना चाहिए. 

social Media

उनके आगमन से पहले घर की साफ-सफाई कर लें और अगर आपका घर अव्यवस्थित ढंग से रखा है, तो उसे ठीक तरह से रखें. अगर आप मां दुर्गी की कृपा चाहते हैं, तो आज ही घर की सफाई करें. 

social Media

नवरात्रि के नौ दिन बहुत खास माना जाता है. इस दिन मां के हर स्वरूप का एक अलग रंग होता है, जो नौ दिनों के मुताबिक पहना जाता है. 

social Media

नवरात्रि के नौ दिन तक दाढ़ी-मूंछ, नाखुन काटना अशुभ माना जाता है. इसलिए नवरात्रि से पहले इसे निपटा लें 

social Media

अगर आप मांस, मछली खाते हैं, तो आज ही तामसिक भोजन छोड़ें. इस समय सात्विक भोजन करना चाहिए. 

Top Story