X

देश में अगल-अगल जगहों पर चंद्र ग्रहण के नजारे, 56 माह बाद फिर देख सकेंगे

News Nation Bureau New Delhi 08 November 2022, 07:16:49 PM
Follow us on News
लखनऊ में इस तरह का चांद आसमान में दिखाई दिया

लखनऊ में इस तरह का चांद आसमान में  दिखाई दिया. एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने मोबाइल फोन से इस तस्वीर को खींचा.

चांद की अलग-अगल पोजीशन की तस्वीरें लीं

एक यूजर ने अपने आईफोन से चांद की अलग-अगल पोजीशन की तस्वीरें लीं. आसमान में इस नजारे को बेहतरीन तरीके से कैद किया गया. 

नेपाल से एक यूजर ने सोशल मीडिया पर चांद की तस्वीर भेजी

हमारे पड़ोसी देश नेपाल से एक यूजर ने सोशल मीडिया पर चांद की तस्वीर भेजी. चांद के चारों तरफ लालिमा दिखाई दी. 

बेंगलुरु में चंद्रग्रहण

बेंगलुरु में चंद्रग्रहण की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई. इस फोटो में लाल रोशनी के साथ चांद को देखा गया. 

असम में कुछ तरह का आसमान में दिखा चांद

असम में कुछ तरह का आसमान में दिखा चांद. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर कर किया.

Top Story