MI vs KKR Live Score : वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम 169 रनों पर ही ऑलआउट हो गई है. यानि अब जीत हासिल करने के लिए हार्दिक पांड्या एंड कंपनी को 170 रन बनाने होंगे. तो आइए आपको बताते हैं कोलकाता के लिए किसने सबसे अधिक रन बनाए और मुंबई के लिए सबसे अधिक सफलता किसने हासिल की...
कोलकाता ने दिया है 170 रनों का लक्ष्य
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते हुए 20 ओवर में 169 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने सबसे बड़ी पारी खेली. वह 52 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के लगाकर 70 रन के स्कोर पर आउट हुए. इसके अलावा मनीष पांडे ने इस मैच में 31 गेंदों पर 42 रन की अहम पारी खेली.
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा Angkrish Raghuvanshi एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे, जो डबल डिजिट के स्कोर तक पहुंचे और 13 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, दूसरे बल्लेबाजों की बात करें, तो फिलिप सॉल्ट 5, सुनील नरेन 8, श्रेयस अय्यर 6, रिंकू सिंह 9, आंद्रे रसेल 7, रमनदीप सिंह 2 और मिचेल स्टार्क शून्य पर ही आउट हो गए. पूरी टीम 19.5 ओवरों में 169 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.
मुंबई ने की सधी हुई गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर के बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया. नुवान थुसारा, और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट चटकाए. कप्तान हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट और पीयूष चावला ने 1 विकेट अपने खाते में दर्ज किए.
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन
मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमराह, नुवान तुषारा.
कोलकाता नाइट राइडर्स : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
Source : Sports Desk