X

देखें तस्वीरों में कैसे उठ रही 'पद्मावती' को बैन करने की मांग

News Nation Bureau New Delhi 12 November 2017, 12:59:07 PM
Follow us on News
'पद्मावती' को बैन

राजस्थान के बाद अब गुजरात और महाराष्ट्र में भी फिल्म 'पद्मावती' को लेकर राजपूत समुदाय के लोगों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। रविवार को सूरत में राजपूत समुदाय, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और करनी सेना ने एक साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया और इसके रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग की।

करनी सेना प्रमुख लोकेंद्र सिंह कलवी

गांधीनगर के करनी सेना प्रमुख लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा, 'ये सिर्फ फिल्म नहीं इतिहास है। आप फिल्म के नाम कुछ भी नहीं दिखा सकते।'

वाराणसी में वीरांगना महासभा

वाराणसी में वीरांगना महासभा की महिलाओं ने हाथ मे बेलन और पोस्टर लेकर पद्मावती फ़िल्म का विरोध किया। महिलाओं का कहना है कि 'पद्मावती' में इतिहास से छेड़छाड़ किया गया है और रानी पद्मावती के किरदार को ग़लत तरीके से दिखाया गया है।

राजपूत सेवा संघ

महाराष्ट्र में 'पद्मावती' का विरोध कर रहे राजपूत सेवा संघ के 15 सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

वीरांगना महासभा

गौरतलब है कि राजस्थान में हिन्दू संगठन करणी सेना फिल्म को बैन करवाने के लिए कई बार फिल्म के सेट पर तोड़-फोड़ की घटनाओं को भी अंजाम दे चुका है

Top Story