X

धरती से टकराया ये एस्टरॉयड तो होगी कई एटमबम जितनी तबाही

News Nation Bureau New Delhi 21 August 2021, 03:28:56 PM
Follow us on News
News Nation

भयंकर विनाश

धरती के पास से गुजर रहा एक एस्टरॉयड (क्षुद्रग्रह) यदि धरती से टकरा गया तो भारी तबाही होगी।

News Nation

कर सकता है महातबाही

यदि यह धरती से टकराया तो इतना विनाश हो सकता है, जिसकी कल्पना भी नहीं होगी।

News Nation

अत्यंत विशाल

नासा के अनुसाय यह एस्टरॉयड अत्यंत विशाल है.

News Nation

अत्याधिक गति

इस एस्टरॉयड की गति भी 94,208 किलोमीटर प्रतिघंटे है।

News Nation

आते रहे हैं एस्टरॉयड

पहले भी कई एस्टरॉयड धरती के पास से गुजरे हैं पर इतनी नजदीक लंबे समय से कोई नहीं आया।

News Nation

2063

नासा के अनुसार इसके बाद 2063 में कोई दूसरा एस्टरॉयड धरती के इतनी नजदीक आएगा।

News Nation

आज सबसे नजदीक 

नासा के अनुसार शनिवार को यह धरती के सबसे नजदीक से गुजरेगा।

News Nation

चांद से भी नजदीक

नासा के अनुसार यह एस्टरॉयड चांद से भी कई गुना नजदीक होगा।

News Nation

2016 में पता चला

इस एस्टरॉयड के बारे में सबसे पहले 2016 में पता चला था।

News Nation

राहत की बात

राहत की बात ये है कि नासा के अनुसार इसके धरती से टकराने की कोई संभावना नहीं है। 

Top Story