X

सर्दी-जुकाम से मिलेगा निजात, बस अपनाइए ये घरेलू नुस्खे आज

News Nation Bureau New Delhi 24 November 2021, 12:38:22 PM
Follow us on News
Pexels

सर्दियां शुरू होने पर लोग सर्दी-जुकाम जैसी प्रॉब्लम्स से जूझने लगते हैं. ये बीमारियां सुनने में बड़ी आम-सी लगती हैं. लेकिन, एक बार अगर हो गई तो परेशान करके रख देती हैं. ये धीरे-धीरे नाक और पूरी बॉडी में फैलकर दर्द शुरू कर देती है. इस समय पर ये घरेलू नुस्खे रामबाण इलाज साबित हो सकते है. 

Pexels

इन नुस्खों की लिस्ट में सबसे पहले अदरक और शहद की चाय आती है. अदरक में एंटीवायरल और एंटीइंफ्लामेट्री क्वालिटीज होती है. ये गले, चेस्ट और सिर में होनेवाले दर्द में राहत देता है और जुकाम फैलाने वाले वायरस को भी खत्म करता है.

Pexels

ये चाय बनाने के लिए आपको बस एक कप पानी लेना है. अदरक का टुकड़ा और डेढ़ चम्मच शहद लें लें और फिर कुछ देर के लिए पका लें. जब पानी पक जाए तो उसे छानकर ठंडा कर लें और उसमें शहद मिला लें.

Pexels

आप इसे जुकाम और खांसी के दौरान दिन में दो से तीन बार पिएं फिर देखिए कैसे आपकी खांसी दूर होती है. 

Pexels

शहद भी एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल क्वालिटीज से भरपूर एक नैचुरल मेडिसिन है.

Pexels

जुकाम के दौरान इसे कम से कम दो से तीन बार लिया जा सकता है या तो आप शहद को ऐसे ही दो से तीन बार एक एक चम्मच लें लें या फिर या फिर उसे गुनगुने दूध में मिलाकर ले सकते हैं.

unsplash

जुकाम और खांसी की कंडीशन में गरारे करने और भाप लेने से बहुत आराम मिलता है. 

unsplash

जब भी जुकाम की वजह से गले में दर्द की प्रॉब्लम हो तो आप गर्म पानी में नमक डालकर गरारे कर सकते हैं.

Pexels

वहीं नाक बंद होने पर गर्म पानी में विक्स डालकर भांप ले सकते हैं और हां भाप नाक और मुंह दोनों से लेना जरूरी है. 

Pexels

इससे जुकाम और बंद नाक के साथ-साथ गले और सिर के दर्द में राहत मिलती है. 

Top Story