X

तस्वीरों में देखें जीएसटी की नई दरों से कैसे बदलेगी आपकी लाइफस्टाइल

News Nation Bureau New Delhi 11 November 2017, 12:02:55 PM
Follow us on News
रेस्तरां

केंद्र की मोदी सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए 178 वस्तुओं पर जीएसटी दर घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। वहीं, सभी रेस्तरां जोकि पांच सितारा होटल से बाहर हैं, उन पर कर की दर 5 फीसदी तय कर दी गई है। हालांकि उन्हें इनपुट क्रेडिट का लाभ नहीं मिलेगा।

शिक्षा से जुडी सामग्री

जीएसटी की नई दरों के अनुसार शिक्षा से जुडी सामग्री जैसे बोर्ड, पैनल, कंसोल डेस्क आदि वस्तुओं पर 28% से घटाकर 18% कर दिया है।

मॉल्स और शोरूम

की नई दरों की वजह से शॉपिंग भी हुई सस्ती। मॉल्स और शोरूम में कपडे खरीदने पर जीएसटी की दरों को घटाकर 18% कर दिया गया है।

मूवी टिकट्स

मूवी टिकट्स पर जीएसटी को घटाकर 18% कर दिया गया है, पहले 100 रु से अधिक की मूवी टिकट्स पर यह दर 28% थी।

28% के स्लैब से हटाकर 18% जीएसटी

चॉकलेट, च्यूइंग गम, लैंप, कोको बटर, फैट और तेल, पाउडर, चश्मे और दूरबीन, रबर ट्यूब आदि सामान पर 18% की जीएसटी लागू की गई हैं।

Top Story