ICICI बैंक की चौथी तिमाही के नेट प्रोफिट में इजाफा, 17 प्रतिशत से बढ़कर हो गया ₹10,708 करोड़

आईसीआईसी बैंक ने बीते वित्त वर्ष 2023-23 की आखिरी तिमारी यानी जनवरी-मार्च के बीच कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट के रूप में 18.5 उछाल दर्ज किया गया.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
ICICI

ICICI( Photo Credit : social media)

शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से मायूसी छाई रही. लेकिन बैंकिंग सेक्टर में तेजी से शेयर बाजार में भी उछाल आ सकता है. इसी बीच देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईसीआईसीआई ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए. जिसमें बैंक ने जबरदस्त कमाई की. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च के दौरान आईसीआईसीआई बैंक के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 18.5 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया.

Advertisment

इसके बाद ये बढ़कर 11,672 करोड़ रुपये हो गया. इससे ठीक एक साल पहले यानी वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 9,853 करोड़ रुपये था. जबकि इस दौरान, आईसीआईसीआई बैंक का स्टैंडअलोन बेसिस पर नेट प्रॉफिट में 17.4 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया. इसके बाद ये बढ़कर 10,708 करोड़ रुपये हो गया. वहीं पिछले साल इसी तिमाही (जनवरी-मार्च) में बैंक का ये प्रॉफिट 9,122 करोड़ रुपये था.

बैंक ने ब्याज से की इतनी कमाई

इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक ने इस अवधि के दौरान सिर्फ ब्याज से ही 19,093 करोड़ रुपये का लाभ कमाया. जो बीते वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही के मुकाबले 8.1 प्रतिशत ज्यादा रहा. 

Source : News Nation Bureau

icici bank ltd icici bank
      
Advertisment