X

गणेश चतुर्थी पर करें 'लालबागचा राजा' से लेकर बप्पा के विभिन्न रूपों के दर्शन

News Nation Bureau New Delhi 25 August 2017, 04:56:54 AM
Follow us on News
'लालबागचा राजा'

मुंबई के सबसे प्रसिद्ध लालबाग के राजा की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आम आदमी से लेकर सेलीब्रिटी तक इस पंडाल में दर्शन करने आते है।

सैंड से बनी बप्पा की आकृति

सैंड आर्टिस्ट सुर्दशन पटनाएयक ने गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य पर बप्पा की तस्वीर उकेरी।

दशानन के रूप में गजानन

देश भर के विभिन्न पंडालों में बप्पा की मूर्ति को स्थापित करते है।

असुरो का संहार करते बप्पा

इस त्योहार को भगवान गणेशजी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। यह उत्सव भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर शुरु होता हैं।

बप्पा का रथ खींचता बाहुबली

इस साल यह तिथि 25 अगस्त को पड़ रही है। देशभर में इस दिन गणेशजी की मूर्ति स्थापना की जाएगी और अनंत चतुर्दशी 5 सितंबर को है, इस दिन गणपति विसर्जन किया जाएगा।

बप्पा को घर लाते

घर में 'गणपति बप्पा' को स्थापित करने का सही समय सुबह पांच बजकर 21 मिनट से लेकर साढ़े दस बजे तक का है। इसके बाद से लेकर दोपहर 12.15 मिनट तक राहुल काल रहने से गणपति को स्थापित नहीं किया जाएगा।

Top Story