X

यशराज की फिल्मों के गाने आज भी हैं जिंदा

News Nation Bureau New Delhi 27 September 2016, 09:47:23 AM
Follow us on News
चांदनी

1989 में ऋषि कपूर और श्रीदेवी अभिनीत फिल्म 'चांदनी' का गाना 'मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां हैं' और 'ओ मेरी चांदनी' आज भी आप जवां लोगों को गुनगुनाते हुए सुन सकते ​हैं।

डर

1993 में आई 'डर' फिल्म का गाना 'तू मेरे सामने मैं तेरे सामने' गाना काफी हिट हुआ था। इस गााने आज भी यूट्यूब पर करोड़ों लोग देख चुके हैं।

दिल तो पागल है

1997 में आई 'दिल तो पागल है' फिल्म का सभी गानों ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा। खासकर, 'भोली सी सूरत आंखों में मस्ती आय हाय'।

वीर जारा

वीर जारा 2004 में भारत-पाकिस्तान की संस्कृति को बयां करती, दो प्रेमियों की कहानी थी। फिल्म का गान 'ऐसा देश है मेरा' के जज्बात आज भी केवल महसूस ही किए जा सकते हैं, बयां नहीं।

जब तक है जान

2012 में आई 'जब तक है जान' फिल्म के बाद यशराज ने सबको अलविदा कह दिया। यह उनके निर्देशन में बनी आखिरी फिल्म थी। 'सांस में तेरी सांस आई तो' गाने को काफी पसंद किया गया था।

Top Story