.

'शुक्र है आप सांस लेती हैं और पानी पीती हैं', प्‍याज पर निर्मला सीतारमण की बात से उबले सोशल मीडिया यूजर्स

देश भर में प्‍याज की कीमतें (Onion Prices) उछाल पर हैं. कई शहरों में कीमत 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुकी हैं. प्‍याज की महंगाई (Onion Inflation) को लेकर सड़क से लेकर संसद (Parliament) तक संग्राम मचा हुआ है.

05 Dec 2019, 03:33:50 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

देश भर में प्‍याज की कीमतें (Onion Prices) उछाल पर हैं. कई शहरों में कीमत 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुकी हैं. प्‍याज की महंगाई (Onion Inflation) को लेकर सड़क से लेकर संसद (Parliament) तक संग्राम मचा हुआ है. यहां तक कि संसद में इसे लेकर वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)  को बयान तक देना पड़ा. उनके बयान के बाद से टि्वटर पर #OnionPrice ट्रेंड कर रहा है. निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा था, व्यक्तिगत तौर पर प्‍याज की महंगाई का उनपर कोई असर नहीं पड़ा है, क्योंकि उनका परिवार प्याज-लहसुन नहीं खाता है.

यह भी पढ़ें : नरसिम्‍हा राव के पोते एनवी सुभाष ने मनमोहन सिंह के बयान को खारिज किया, कही ये बड़ी बात

सीतारमण ने विपक्षी दलों के सदस्‍यों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'मैं ज्यादा प्याज-लहसुन नहीं खाती...इसलिये चिंता न करें. मैं ऐसे परिवार से आती हूं, जिसे प्याज की कोई खास परवाह नहीं है.'' उनकी यही बात टि्वटर पर चुभ गई और लोगों ने इस पर तरह-तरह के कमेंट डालने शुरू कर दिए. इसी कारण ट्विटर पर #OnionPrice ट्रेंड करने लगा.

एक यूजर ने लिखा है, मैडम, आप प्याज पसंद करते हैं या नहीं, प्याज खाते हैं या नहीं यह देश का मुद्दा नहीं है. वित्‍त मंत्री के रूप में यह आपकी विफलता है. देखें कि तमिलनाडु में आम लोग कैसे कूदते हैं और प्याज लेते हैं क्योंकि कीमत आसमान पर है.

एक यूजर ने तो यह भी लिखा है कि आज प्‍याज की कीमतें अमेरिकन डॉलर पर भी भारी पड़ गई हैं. 

Today, Indian onion is stronger than American dollar 💵#OnionPrices pic.twitter.com/WlPubhH0yB

— Ashu Goyal (@imashugoyal) December 5, 2019

एक यूजर ने अनोखी टिप्‍पणी की. उसने लिखा, ''शुक्र है भगवान का कि निर्मला सीतारमण पानी पीती हैं और सांस लेती हैं वर्ना उन्होंने बोला होता कि मैं पानी नहीं पीती और सांस नहीं लेती इसलिए मुझे चिंता नहीं है कि लोगों को साफ हवा और पानी नहीं मिल रहा है.'

एक यूजर ने लिखा, 'मुझे हमेशा लगता था कि उत्तर भारतीयों से दक्षिण भारतीय अधिक समझदार होते हैं लेकिन निर्मला सीतारमण ने मेरा भ्रम तोड़ दिया.'

यह भी पढ़ें : 'चिदंबरम ने जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया', केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने साधा निशाना

दो फोटो शेयर करते हुए एक अन्‍य यूजर लिखा- 'PIC 1- प्याज के दामों के बारे में बात मत करो, क्योंकि वित्त मंत्री प्याज नहीं खातीं... PIC 2- हां, स्मृति ईरानी प्याज खाती हैं लेकिन जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में होती है... उन लोगों का क्या जो बीजेपी सरकार रहते भी प्याज खाते हैं.'

Pic 1- Don't talk about #OnionPrice Because our FM #NirmalaSitharaman don't eat onions
Pic 2- Yes, Smriti Irani eat Onions but only when there is Govt of Congress.🙃
➖What about Millennials who prefer to eat onions during BJP govt ?😳 #OnionPrices#SayItLikeNirmalaTai pic.twitter.com/1vVjhWAd8f

— Ana (@pplthink24) December 5, 2019