नरसिम्‍हा राव (Narsimha Rao) के पोते एनवी सुभाष (NV Subhash) ने मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के बयान को खारिज किया

एक दिन पहले एक कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) के सिख विरोधी दंगों (Anti Sikh Riot) को लेकर दिए गए बयान पर पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्‍हा राव (PV Narsimha Raio) के पोते एनवी सुभाष (NV Subhash) ने गहरी आपत्‍ति जताई है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
नरसिम्‍हा राव (Narsimha Rao) के पोते एनवी सुभाष (NV Subhash) ने मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के बयान को खारिज किया

नरसिम्‍हा राव के पोते एनवी सुभाष ने मनमोहन सिंह के बयान को खारिज किया( Photo Credit : ANI Twitter)

एक दिन पहले एक कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) के सिख विरोधी दंगों (Anti Sikh Riot) को लेकर दिए गए बयान पर पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्‍हा राव (PV Narsimha Raio) के पोते एनवी सुभाष (NV Subhash) ने गहरी आपत्‍ति जताई है. एनवी सुभाष ने कहा, पीवी नरसिम्‍हा राव के परिवार के सदस्‍य के नाते मैं पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के बयान से इत्‍तेफाक नहीं रखता. उन्‍होंने कहा, मनमोहन सिंह के बयान से मैं दुखी महसूस कर रहा हूं. मनमोहन सिंह के बयान पर सवाल उठाते हुए एनवी सुभाष ने कहा, क्‍या कोई गृह मंत्री (Home Minister) बिना राजीव गांधी के नेतृत्‍व वाले कैबिनेट (Rajeev Gandhi Cabinet) की मंजूरी के स्‍वतंत्र रूप से फैसला ले सकता है. उन्‍होंने यह भी कहा, अगर वहां सेना (Military) बुला ली गई होती तो अनर्थ हो जाता.

Advertisment

यह भी पढ़ें : पश्‍चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे राज्‍यपाल जगदीप धनकर

इससे पहले बुधवार शाम को मनमोहन सिंह ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कहा था, उन्‍होंने कहा, अगर उस समय राजीव गांधी की सरकार ने इंद्र कुमार गुजराल (Indra Kumar Gujral) की सलाह मान ली होती तो 1984 के सिख विरोधी दंगे को टाला जा सकता था. मनमोहन सिंह ने कहा, इंद्र कुमार गुजराल ने तत्‍कालीन गृह मंत्री पीवी नरसिम्‍हा राव (PV Narsimha Rao) को इस बारे में कुछ सलाह दी थी.

उन्‍होंने कहा, इंद्र कुमार गुजराल ने 1984 के सिख विरोधी दंगों को रोकने के लिए सेना तैनात करने की सलाह दी थी, लेकिन तत्कालीन गृहमंत्री नरसिम्हा राव ने उनकी सलाह को नजरअंदाज कर दिया था. गुजराल ने सिख विरोधी दंगा भड़कने की रात को गृहमंत्री नरसिम्हा राव से मुलाकात की थी.

यह भी पढ़ें : बीजेपी में शामिल हुए कॉरपोरेटर आर. वसंत कुमार की कांग्रेस में नाटकीय ढंग से वापसी

बता दें कि 1984 के सिख विरोधी दंगे पूर्व भारतीय पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली से शुरू हुए थे. 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी की उनके दो सिख गार्ड ने हत्या कर दी थी. दिल्ली से शुरू होकर दंगे देश के कई हिस्सों में फैल गए थे. इन दंगों में दिल्ली में ही 2733 लोगों की जान गई थी.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

PV Narsimha Rao Anti Sikh Riot rajeev gandhi Dr. Manmohan Singh NV Subhash
      
Advertisment