.

New Year 2021 Rangoli Designs: रंगोली बनाकर करें नए साल का स्वागत, यहां देखें Latest डिजाइन

नए साल भी एक त्यौहार की तरह होता है, इसलिए इसका स्वागत रंगोली बनाकर करना चाहिए. रंगोली सकरात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है तो नए साल का स्वागत घर के द्वार पर रंगोली बनाकर करें.

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Dec 2020, 05:43:10 PM (IST)

नई दिल्ली:

New Year 2021 Rangoli Designs: साल 2020 जानें में अब चंद दिन ही बाकी है. ऐसे में नए साल के स्वागत के लिए हर कोई खास तैयारी कर रहा है. बाजार से लेकर रेस्टोरेंट तक नए साल के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है. घरों में भी लोग नए साल के जश्न के लिए पूरी तरह तैयारियों में जुटा हुआ है. खानपान से लेकर घरों को सजाने के लिए विशेष सामाग्री की खरीददारी कर रहे हैं.

नए साल का जश्न फीका न पड़े इसलिए लोग कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं.  लेकिन नए साल भी एक त्यौहार की तरह होता है, इसलिए इसका स्वागत रंगोली बनाकर करना चाहिए. रंगोली सकरात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है तो नए साल का स्वागत घर के द्वार पर रंगोली बनाकर करें.

ये भी पढ़ें: New Year Resolution 2021 : नए साल पर करें ये वादे, क्‍या पता पूरे हो जाएं

यहां देखें आसान और लेटेस्ट रंगोली की डिजाइन-