.

Year end review 2016: नोटबंदी के बाद अब तक 22.6 अरब नोट जारी, 505 करोड़ हुए जब्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500-1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद कर 2000 और 500 रुपये के नए नोटों को लाने का फैसला किया।

31 Dec 2016, 08:56:50 AM (IST)

highlights

  • अमान्य घोषित की गई करेंसी का करीब 90 फीसदी हिस्सा जमा
  • 8 नवंबर को पीएम मोदी ने लिया था नोटबंदी का फैसला

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500-1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद कर 2000 और 500 रुपये के नए नोटों को लाने का फैसला किया।

नोटबंदी के फैसले के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से भारी मात्रा में पुराने नोट जब्त किए गए। वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कैश की किल्लत दूर करने के लिए नोटों की छपाई की रफ्तार को बढ़ाने का फैसला लिया।

ये भी पढ़ें: पुराने नोट पकड़े जाने पर नहीं होगी जेल, केवल जुर्माने का प्रावधान

आरबीआई ने 19 दिसंबर को बयान जारी कर बताया कि नोटबंदी के बाद करीब 220 करोड़ की संख्या में नए नोट जारी किए हैं, जिनका कुल मूल्य 5.92 लाख करोड़ रुपये है।

इसके बाद अब तक कुल 22.6 अरब नोट जारी किए गए। इनमें 20.4 अरब नोट 10, 20, 50, 100 रुपये के नोट में जारी किए गए। जबकि 2.2 अरब नोट 2,000 रुपये और 500 रुपये के जारी किए गए।

8 नवंबर की आधी रात को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट प्रचलन से बाहर कर देने के बाद आरबीआई ने कहा था कि उसने पर्याप्त मात्रा में नोट जारी करने का प्रबंध किया है।

ये भी पढ़ें: फ्लॉप हुई नोटबंदी! 90 फीसदी पुराने नोट बैंकों में जमा

नोटबंदी के फैसले के बाद से ही आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है। 8 नवंबर से 21 दिसंबर तक आईटी विभाग ने अब तक करीब 505 करोड़ रुपये जब्त किये हैं। जब्त रकम में 93 करोड़ रुपये के नए नोट हैं। सूत्रों के मुताबिक, आईटी ने 3950 करोड़ रुपये के अघोषित आय की पहचान की है और अभी तक 3589 लोगों को नोटिस जारी किया है।

आरबीआई ने बताया कि अब तक बैंक में पुराने नोट के रूप में 14 लाख करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं, जो अमान्य घोषित की गई करेंसी का करीब 90 फीसदी हिस्सा है।

हालांकि एसबीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक नोटबंदी के बाद करीब 3 लाख करोड़ रुपये बैंक में वापस ना आने की आशंका जताई जा रही थी।