.

ममता बनर्जी ने लगाया केंद्र पर सैन्य तख्तापलट का आरोप, आज दिल्ली में राष्ट्रपति से मिलेगी

ममता बनर्जी ने कहा कि जब तक सेना को यहां से हटाया नहीं जाता है वह सचिवालय से नहीं निकलेंगी

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Dec 2016, 09:22:13 AM (IST)

highlights

  • पश्चिम बंगाल के पलसित और दनकुनी टोल प्लाजा पर अभ्यास के लिए सेना तैनात
  • ममता बनर्जी ने कहा, बगैर अनुमति के सेना की तैनाती की गई
  • जब तक यहां से सेना को हटाया नहीं जाता मैं सचिवालय से नहीं निकलूंगी: ममता

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दिल्ली में राष्ट्रपति से मिलेगी। ममता ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि राज्य सरकार से मंजूरी लिए बगैर नेशनल हाईवे-2 दो पर पलसित और दनकुनी के दो टोल प्लाजा पर सेना तैनात की गई है। उन्होंने कहा कि जब तक सेना को यहां से हटाया नहीं जाता है वह सचिवालय से नहीं हटेंगी। सेना ने सफाई देते हुए ममता के आरोपों को खारिज किया है।

ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि बंगाल राज्य सचिवालय (नबन्ना) के बाहर सेना तैनात कर दी गई है। ममता बनर्जी ने ट्वीट में कहा, 'पुलिस के विरोध के बावजूद सुरक्षित इलाके में सेना भेजना दुर्भाग्यपूर्ण है।'

ममता ने एक अन्य ट्वीट में कहा, बंगाल के अन्य जिलों जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग, बैरकपुर, उत्तर चौबीस परगना, हावड़ा, हुगली, कोलकाता, मुर्शिदाबाद, बर्दवान में भी आर्मी की तैनाती की गई है।

Very unfortunate. Army stationed in front of Nabanno, the Bengal State Secretariat in a high security zone, inspite of Police objection 1/2

— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 1, 2016

... I am waiting here at the Secretariat and watching, to guard our democracy 2/2

— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 1, 2016

Until and unless the Army stationed in front of Nabanno, the Bengal state govt secretariat, is withdrawn 1/2

— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 1, 2016

सेना की ईस्टर्न कमांड ने सफाई देते हुए कहा, 'यह रूटिन एक्सरसाइज है। इसकी सूचना पश्चिम बंगाल पुलिस को दी गई है। टोल प्लाजा को कब्जे में लिया गया है यह कहना गलत है।'

सेना के बयान को खारिज करते हुए ममता ने कहा कि ईस्टर्न कमांड का बिल्कुल गलत और बरगलाने वाला बयान है। हम आपका आदर करते हैं, लेकिन इस तरह लोगों को बरगलाएं नहीं।

Its a routine exercise with full knowledge & coord with WB Police. Speculation of army taking over toll plaza incorrect: Eastern command

— ANI (@ANI_news) December 1, 2016

वहीं सेना की ईस्टर्न कमांड ने सफाई देते हुए कहा, 'यह रूटिन एक्सरसाइज है। इसकी सूचना पश्चिम बंगाल पुलिस को दी गई है। टोल प्लाजा को कब्जे में लिया गया है यह कहना गलत है।'

इससे पहले गुरुवार को संसद में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने ममता बनर्जी की सुरक्षा का मसला उठाया था।

और पढ़ें: नोट बैन पर ममता बनर्जी ने कहा, 1 फीसदी लोगों के पास कालाधन, 99% लोग क्यों हों परेशान?