.

उत्तराखंड: भागीरथी नदी में तीर्थयात्रियों से भरी बस गिरी, 22 की मौत

उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास तीर्थयात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई। हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई।

News Nation Bureau
| Edited By :
24 May 2017, 10:33:43 AM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास तीर्थयात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई। हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। सभी यात्री मध्य प्रदेश के बताए जा रहे हैं।

हादसे में तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं। आशंका है कि तीनों नदी में बह गए हैं। हादसे का शिकार यात्री गंगोत्री धाम के दर्शन कर वापस लौट रहे थे, तभी यह घटना घटी।

मृतकों के परिजनों को मध्य प्रदेश सरकार ने दो-दो लाख और गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये राहत की घोषणा की है। वहीं उत्तराखंड सरकार ने मृतकों के परिजनों को एक लाख और सभी घायलों को पचास-पचास हजार रुपये देने का ऐलान किया है।

प्रशासन ने हादसे की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है।

खाई गहरी होने के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रस्सियों के सहारे पहले घायलों और शवों को निकाला जा रहा है।

इसे भी पढ़ेंः सहारनपुर में मायावती की रैली से लौट रहे दलितों पर गोलियों और धारदार हथियारों से हमला, एक की मौत, कई घायल

#WATCH: Rescue ops by ITBP personnel near Uttarakhand's Dharasu, where bus carrying 29 pilgrims from MP, fell into river;22 bodies recovered pic.twitter.com/I54Ucd6op3

— ANI (@ANI_news) May 23, 2017

आईटीबीपी, एसडीआरएफ, जल पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस की टीमों को हादसे का शिकार बस तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। रस्सी के सहारे एक दल नदी के दूसरे छोर पहुंचा।

नदी में ज्यादा पानी होने के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कत आ रही है। इसे देखते हुए डीएम ने जोशियाड़ा बैराज से पानी रोकने के निर्देश दिए। बैराज से पानी रोकने के बाद भागीरथी का जलस्तर घटा।

इसे भी पढ़ेंः पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा- कुलभूषण जाधव अभी जिन्दा हैं