.

उत्कल एक्सप्रेस हादसा: पीएम मोदी ने जताया दुख, लालू ने मांगा सुरेश प्रभु का इस्तीफा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शनिवार को उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दर्दनाक हादसे में करीब 10 से ज्यादा लोगों के मरने और 100 से ज्यादा के घायल होने की खबर है।

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Aug 2017, 10:10:24 PM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शनिवार को कलिंग उत्कल एक्सप्रेस रेल हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि रेल मंत्रालय और यूपी सरकार हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

वहीं, दूसरी ओर पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए सुरेश प्रभु से तत्काल इस्तीफा देने को कहा है।

हादसे की खबर शनिवार शाम आने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- 'हादसे की खबर सुन कर दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं। रेल मंत्रालय और यूपी सरकार हरसंभव मदद का प्रयास कर रही है। रेल मंत्रालय हालात पर नजर बनाए हुए है।'

लालू यादव ने हालांकि सुरेश प्रभु को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा- लोग कैसे ट्रेन में सफर करेंगे, जब सुरक्षा की गारंटी नहीं है। रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी हादसे पर दुख जताया है और कहा कि घायलों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मुजफ्फरनगर में हुए रेल हादसे पर शोक व्यक्त किया है। राहुल ने लिखा- 'उत्कल एक्सप्रेस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना को जानकर हैरान हूं। मेरी संवेदनाएं सभी परिजनों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्यारे लोगों को खोया है।'

Shocked to know about the unfortunate accident of Utkal Express in Muzaffarnagar. My thoughts with the families who lost their loved ones

— Office of RG (@OfficeOfRG) August 19, 2017

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसा: पिछले 10 सालों में ट्रेन दुर्घटना में जा चुकी है सैकड़ों जिंदगियां

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए हर संभव लोगों को मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। योगी ने कहा- मुजफ्फरनगर में हुई ट्रेन दुर्घटना दुखद है। रेल हादसे में घायल यात्रियों का समुचित इलाज होगा, हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दे दिए गए है।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी लगातार हादसे की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह की लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सुरेश प्रभु ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से उनकी बात हुई है।

सुरेश प्रभु ने कहा, 'राहत कार्य को लेकर योगी आदित्यनाथ से बात हुई, वह हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। हम राहत कार्य और सहायता के लिए सभी अधिकारियों से संपर्क में है। दुर्घटना के कारणों के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। किसी भी तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी।'

यह भी पढ़ें: यूपी: मुजफ्फरनगर में पटरी से उतरी उत्कल-कलिंग एक्सप्रेस, हेल्पलाइन नंबर जारी

वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'हम पीड़ितों के परिवार के साथ हैं। मैं केन्द्र और राज्य सरकार से गुजारिश करता हूं कि जल्द से जल्द राहत कार्यों का इंतजाम किया करें।'