.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने गरीब सवर्णों के लिए रखी 15 फीसदी आरक्षण की मांग

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजीपी) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने शुक्रवार को ऊंची जाति के गरीबों को 15 फीसदी आरक्षण देने की वकालत की है।

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Apr 2018, 09:06:31 PM (IST)

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजीपी) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने शुक्रवार को ऊंची जाति के गरीबों को 15 फीसदी आरक्षण देने की वकालत की है।

पासवान ने पार्टी के श्रमिक प्रकोष्ठ के सम्मेलन के बाद पत्रकारों से कहा, 'हमारी पार्टी का उद्देश्य धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिक सद्भाव के अलावा गरीबों को ताकत प्रदान करना है। ऊंचे वर्ग में ऐसे कई लोग हैं, जोकि गरीब हैं और उनके पास काम नहीं है। इसलिए मैं मांग करता हूं कि उन्हें 15 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना चाहिए।'

और पढें: पटना में आयकर विभाग ने जब्त की लालू परिवार की एक और संपत्ति

उन्होंने कहा कि जिनके पास काम नहीं है, उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि बिहार में दलितों के बड़े नेता के तौर पर पहचान रखने वाले रामविलास पासवान पहले भी गरीब सवर्णों को आरक्षण देने की मांग कर चुके हैं।

और पढ़ें: पीएम चीन में, कांग्रेस ने कहा- क्या डोकलाम पर सवाल पूछेंगे मोदी