logo-image

पटना में आयकर विभाग ने जब्त की लालू परिवार की एक और संपत्ति

आईटी ने आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव और उनके परिवार वालों के नाम से राजधानी पटना में एक और संपत्ति को जब्त किया है।

Updated on: 27 Apr 2018, 10:02 AM

नई दिल्ली:

आयकर विभाग (आईटी) ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव और उनके परिवार वालों के नाम से राजधानी पटना में एक और संपत्ति को जब्त किया है।

विभाग ने बताया है कि लालू यादव और उनके परिवार की यह संपत्ति बेनामी है। बाताया जा रहा है कि पटना के शेखपुरा इलाके में इस पुराने बंगले में 2002 तक टाटा स्टील का ऑफिस होता था।

बाद में कंपनी ने इस संपत्ति को झारखंड राज्य बनने के बाद इसे बेच दिया था। बेचने के बाद इसका मालिकाना हक कोलकाता स्थित फेयर ग्रो (fairgrow) होल्डिंग के पास आ गया था।

इस कंपनी के निदेशकों में तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव, चंदा यादव और रगिनी यादव हैं। हालांकि साल 2017 में इन लोगों ने कम्पनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था।

संपत्ति जब्त करने के बाद विभाग ने बताया कि कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी कोई अधिकारिक अधिकारी सामने नहीं आया। बंगले की कीमत करीब चार करोड़ बताई जा रही है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें